कृषि सहकारी समितियों के ऑपरेटरों ने किया काम बंद
अब कृषि सहकारी साख समितियों के डाटा एंट्री ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए हैं। 17 वर्षों से काम कर रहे इन कर्मचारियों ने सरकार से वेतन बढ़ाने और नियमितीकरण की मांग की है। कई विभागों की तरह अब सहकारिता विभाग में भी आंदोलन शुरू हो गया है। प्रदेश भर के कृषि सहकारी साख समितियों में डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने एक साथ काम बंद कर दिया है।
दो सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार से काम बंद कर दिया गया है। उनकी पहली मांग नियमितीकरण की है। 2007 से धान खरीदी केंद्रों में काम कर रहे हैं। इन्होंने विभाग तय कर नियमितीकरण करने की मांग की है। दूसरी मांग वेतन विसंगति दूर करने की है। उनका कहना है कि संविदा वेतनमान में 27 प्रश वृद्धि कर 23350 रुपए प्रतिमाह वेतन अगस्त 2023 से दिया जाए। धान खरीदी केंद्रों में काम कर रहे ऑपरेटर खाद वितरण का भी काम देखते हैं। समितियों में किसान पंजीयन से लेकर अन्य योजनाओं का भी काम करते हैं। कई सालों से इनके भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है। इस हड़ताल से खाद वितरण, पीओएस मशीन संचालन आदि में परेशानी आ सकती है।