राज्य

3 लाख 63 हजार मतदाताओं के एसआईआर फार्म नहीं हुए जमा… 

3 लाख 63 हजार मतदाताओं के एसआईआर फार्म नहीं हुए जमा... 

3 लाख 63 हजार मतदाताओं के एसआईआर फार्म नहीं हुए जमा… 

बिलासपुर. जिले एसआईआर अंतर्गत डोर टू डोर मतदाताओं के सत्यापन और गणना फार्म भराने की तिथि समाप्त हो गई है. में एसआईआर शुरू होने के पहले कुल 16 लाख 75 हजार 770 मतदाता थे, जिनमें से 13 लाख 12 हजार 223 मतदाताओं के गणना फार्म जमा हो गए हैं. दूसरी तरफ 3 लाख 63 हजार 547 मतदाताओं के फार्म जमा नहीं हुए हैं.

एसआईआर तहत 4 नवंबर से जो डोर टू डोर मतदाताओं का सत्यापन एवं गणना फार्म भराने का सिलसिला शुरू हुआ था, वह अब समाप्त हो गया है. निर्वाचन आयोग ने एसआईआर तहत गणना फार्म जमा करने दो बार तिथि बढ़ाई थी जो 18 दिसंबर को समाप्त हो गया है. जिस समय एसआईआर शुरू हुआ तब जिले में कुल 16 लाख 75 हजार 770 मतदाता थे. इनमें से आखिरी तिथि तक बीएलओ के पास के 13 लाख 12 हजार 223 मतदाताओं के फार्म जमा हो गए हैं, जबकि 3 लाख 63 हजार 547 मतदाताओं के फार्म जमा नहीं हुए हैं. इनमें अपसेंट मतदाताओं, मृतक, शिफ्टिंग वाले मतदाताओं के फार्म शामिल हैं.

विधानसभावार में कोटा विधानसभा से 195297 मतदाताओं के फार्म, तखतपुर विधानसभा से 218516 मतदाताओं के फार्म, बिल्हा विधानसभा से 264705 मतदाताओं के फार्म, बिलासपुर विधानसभा से 168006 मतदाताओं के फार्म, बेलतरा विधानसभा से 198380 मतदाताओं के फार्म एवं मस्तूरी विधानसभा से 267319 मतदाताओं के फार्म जमा हुए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button