सारंगढ़ में भी हो ऐसी पहल…ताकि मालिक का पता चले…
सारंगढ़ में आवारा मवेशियों के कारण राहगीरों व रहवासियों का खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हर मवेशी आवारा नही होता है कई बार पशुपालक भी उन्हे छोड़ देते हैं और तो और दुर्घटना आदि के स्थिति में भी उनको कोई मतलब नही रहता है ऐसे में बीते दिनों बिलासपुर में मामला घटित हुआ आईए जानते हैं खबर विस्तार से….
9. पशुओं को रौंदकर मारने में किसी ने भी मृत पशुओं को खुद का नहीं बताया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर मृत पुशओं के मा वाले चालक को पुलिस ने पुलिस अज्ञात मालिक के खिलाफ भी ले हल गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अधीक्षक ने मामला दर्ज किया गया है। मुंब को ज्य सड़क पर पशुओं को छोड़ने वाले लापरवाह मालिक का अब तक पता नहीं चला है। पुलिस अधीक्षक ने मृत पशुओं के मालिक की जानकारी देने वाले को 5 हजार नगद इनाम देने की घोषणा की है। वहीं सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। सिरगिट्टी क्षेत्र जाएगा पता बता कर गिरफ्तारी करवाने वाले को मिलेंगे पांच हजार रुपये के ग्राम धूमा-सिलपहरी रोड पर 16 जुलाई को किसी अज्ञात वाहन द्वारा 9 गौवंशों को सी कुचल दिया गया था। गंभीर रूप से घायल पेट होने के कारण मौके पर ही सभी 9 गाय की मृत्यु हो गई थी। थाना सिरगिट्टी ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। वहीं आरोपी बिंदेश्वर देशलहरे को गिरफ्तार कर दुर्घटना घटित करने वाली वाहन क्रमांक सीजी 04 एनजेड 8977 को जप्त कर लिया गया है। लेकिन पूरे मामले घट एक य मौत हो गई। इसके बाद भी अज्ञात आरोपी गौवंशों मालिकों के द्वारा उन्हें खोजने का भी प्रयास नहीं किया गया। विवेचना अधिकारी एवं जिला स्तरीय संयुक्त जांच टीम के द्वारा की गई जांच में आरोपी गौवंश मालिकों का पता नहीं चल पाया है, न ही गौवंशों की मृत्यु के संबंध में कोई दावा प्रस्तुत किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा मृत पशुओं के मालिक की सूचना देने वाले को 5 हजार का नगद इनाम की घोषणा की है। वहीं सूचना देने वाले का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।
जो घटना बिलासुपर में घटित हुई है वह घटना सांरगढ़ में भी घटित होती है ऐसे में यहां पर प्रशासन को गौवंश पालकों के बारे में जानकारी रखने की आवश्यकता है।