थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 में हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का किया गया आयोजन यातायात से संबंधित जानकारी एवं यातायात नियम पालन करने के लिए आम नागरिकों को दिया गया हिदायत
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत यातायात नियमों के संबंध में जानकारी एवं जागरूकता अभियान चलाने सभी थाना/ चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे तथा एसडीओपी श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में आज दिनांक03/01/2025 को थाना बिलाईगढ़ पुलिस के द्वारा हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया ।
बाइक रैली में थाना बिलाईगढ़ पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी यातायात नियमों से संबंधित तख्ती लेकर लोगो को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु प्रेरित करने रवाना हुए जो बग्लाभाटा -बस स्टैंड बिलाईगढ़ -गोविंदवन – पवनी बस स्टैंड – तालपारा- ख़जरी रोड – अटल चौक होकर बिलाईगढ़ बस स्टैंड में समापन हुआ।
इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा आम नागरिकों को वाहन चालन के दौरान यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी। अपील सारंगढ़ -बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा समस्त वाहन चालकों से अपील करता है कृपया नियमों का पालन कर वाहन चलाए, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न दे, दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेल्मेट का उपयोग करे, चार पहिया वाहन चालन के दौरान शीट बेल्ट अवश्य लगाएं, तीन सवारी न चले, रॉन्ग साइड वाहन न चलाएं एवं सबसे आवश्यक नशे की हालात में वाहन न चलाएं। यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें। हेलमेट जागरूकता बाइक रैली में थाना बिलाईगढ़ के अधिकारी कर्मचारी, मीडियाकर्मी तथा आम जनता शामिल रहे।