छूटे राशन कार्ड धारक अब 31 अक्टूबर तक कर सकेंगे नवीनीकरण
छत्तीसगढ़ में करीब सात लाख राशन कार्ड धारकों का नवीनीकरण नहीं हो पाया था, जिसकी अवधि समाप्त होने के बाद – खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल ऑनलाइन आईडी को 16 अगस्त से ब्लॉक कर दिया गया था, जिसके कारण छूटे कार्ड धारकों का नवीनीकरण भी अटक गया। नवीनीकरण नहीं होने से कार्ड धारकों के नए कार्ड भी बन नहीं पा रहे थे। मिडिया ने इस खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की थी। इस खबर का असर भी हुआ है। शासन ने नवीनीकरण की तारीख बढ़ा दी है। छूटे कार्ड धारक अब 31 अक्टूबर तक नवीनीकरण के लिए आवेदन कर पाएंगे।
राज्य में सरकार बदलने के बाद राशन कार्ड भी बदल दिया गया है। नया राशन कार्ड बनवाने के लिए कार्ड धारकों को नवीनीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। नवीनीकरण कराने वालों का ही नया कार्ड बनाकर दिया जा रहा है। इसके लिए कार्ड धारक स्वयं से विभाग की ऑनलाइन वेबसाइट में नवीनीकरण कराने का आप्शन भी दिया गया है। इस ऑप्शन के माध्यम से
कार्ड धारक पुराने राशन कार्ड के बार कोड स्कैनर को स्कैन करके नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अलावा धारकों ने राशन दुकान संचालकों के माध्यम से भी नवीनीकरण के लिए आवेदन किए हैं। इन दोनों आप्शन के माध्यम से प्रदेशभर में कार्ड धारकों द्वारा नवीनीकरण कराया गया है। 78 लाख 44 हजार से ज्यादा कार्ड धारक विभागीय आंकड़ों के अनुसार प्रदेशभर में 78 लाख 44 हजार 326 कार्ड धारक हैं। इसकी तुलना में 71 लाख 26 हजार 182 कार्ड धारकों ने नवीनीकरण करा लिया है, वहीं 7 लाख 18 हजार 114 कार्ड धारकों ने अब तक नवीनीकरण नहीं कराया है। ब्लॉक आईडी खुलने के बाद अब छूटे कार्ड धारक भी नवीनीकरण कराकर नया कार्ड बनवा पाएंगे। 16 अगस्त स ब्लाक या आड्डा जो प्रदेश में जनवरी से राशन कार्ड नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने कारण करीब डेढ़-दो महीने तक इसका काम बंद था।