सर्पदंश पीडि़ता की झाडफ़ुक के चलते गई जान
रायगढ़। बीती रात एक महिला को सर्प ने डंस लिया, जिसे परिजनों ने झाडफ़ुक के चक्कर में अस्पताल पहुंचने में बिलंब कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिला के डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरसी निवासी नवीना सिदार पति कैलाश सिदार (40 वर्ष) के घर में रविवार को दशकर्म था, जिससे उसके घर बड़ी संख्या में मेहमान आए हुए थे। ऐसे में जब दशकर्म कार्यक्रम समाप्त हुआ तो रात में नवीना सिदार अन्य महिलाओं के साथ रात के समय परछी में जमीन पर सोई हुई थी। इस दौरान सोमवार को भोर करीब 4 बजे एक करैत सर्प ने उसके पैर में डंस लिया। जिससे उसे दर्द हुआ तो उसके शोर मचाने पर घर के सभी लोग जाग गए और देखे तो उसके पैर में सर्पदंश के निशान था,
जिससे परिजन उसे पहले अस्पताल न ले जाकर ग्राम कैथा के मंदिर लेकर गए, मान्यता है कि यहां सर्पदंश पीडि़ता को ले जाने से जीवनदान मिल जाता है, लेकिन काफी देर तक वहां रखे हुए थे, लेकिन जब होश नहीं आया तो उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर सुबह करीब 10.30 बजे पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ मर्ग डायरी को डभरा थाना भेजने की तैयारी में जुटी है।