ओम हॉस्पिटल में ओडिशा के शासकीय चिकित्सक द्वारा उपचार किये जाने की शिकायत बरगढ़ कलेक्टर व जिला स्वास्थ्य अधिकारी से की गई जांच के दौरान डॉ. शैलेन्द्र प्रधान का नाम सामने आया जांच कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सरायपाली,
नगर के बाहर स्थित ओम हॉस्पिटल के कार्यशैली को लेकर अब लगातार शिकायतें व खुलासे सामने आ रहे हैं । जांच के दौरान भारी गड़बड़ियों में आयुष्मान स्वास्थ्य योजना में अनियमितताएं , मरीजो से अधिक राशि लेने , सूचना बोर्ड में जिन चिकित्सको के नामो का उल्लेख किया गया उनका न रहना , मरीजो को भ्रमित करने , अन्य प्रान्त ओडिशा से शासकीय चिकित्सक की सेवाएं लेना , मेडिकल कचरों को खुले में फेंकना व जलाना , भारी गंदगियों का होना , मेडिकल वेस्ट को नष्ट किये जाने की कोई सुरक्षित व्यवस्था नही किया जाना , हॉस्पिटल के पीछे परिसर के अंदर मेडिकल वेस्ट को बोरों में भरकर काफी दिनों तक रखना , आयुष्मसन कार्ड धारक मरीजो से बाहर से दवाई खरीदने मजबूर करना व उन्हें शासन से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित करना , साफ सफाई के अभाव व खुले में मेडिकल वेस्ट को रख दिये जाने से भारी गंदगी व दुर्गंध से आसपास रहने वाले लोग भी काफी परेशान हैं । हॉस्पिटल के समीप ही शासकीय महाविद्यालय भी स्थित है । कालेज प्राचार्य ने वताया की ओम हॉस्पिटल प्रबंधन को कई बार मौखिक रूप से गंदगी व दुर्गंध को हटाने समुचित व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया गया था किंतु इस ओर हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया गया कभी भी इस पर गम्भीरतापूर्वक कार्यवाही नही की गई । उपरोक्त अनेक शिकायतों की सच्चाई जांच में सामने आने पर जांच समिति द्वारा जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारी को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजी जा रही है ।
ज्ञातव्य हो कि इस संबंध में " सारंगढ़ टाइम्स" ने विगत माह 11 नवम्बर को इससे संबंधित समाचार के प्रकाशन के बाद इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को दी गई थी । विगत दिनों कलेक्टर के निर्देश पर बीएमओ डॉ व्ही. ए .के.कोसरिया व नायब तहसीलदार रविन्द्र काले द्वारा अपनी जांच टीम के साथ ओम हॉस्पिटल में छापामार कार्यवाही की गई थी । जांच के दौरान जांच अधिकारियों
को उक्त सभी शिकायतें सही प्राप्त हुई थी ।
जांच अधिकारियों को ओम हॉस्पिटल में ओडिसा के बरगढ़ जिला के अंतर्गत आने वाले ग्राम तबडा में स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक डॉ. शैलेन्द्र प्रधान द्वारा निजी अस्पताल सेवा प्रदान किये जाने की भी जानकारी मिली । हॉस्पिटल प्रबंधन व जांच टीम ने बताया कि डॉ. शैलेन्द्र प्रधान जो कि ग्राम तबड़ा के शासकीय सामुदायिक अस्पताल में मेडिकल आफिसर के पद पर सेवारत रहते हुवे प्रतिदिन ओम हॉस्पिटल में दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक मरीजो का उपचार करते हैं । इसकी पुष्टि उनके द्वारा मरीजो को लिखी गई पर्ची से होती है । ओडिशा सरकार द्वारा नियुक्त एक शासकीय चिकित्सक द्वारा एक निजी चिकित्सालय ( ओम हॉस्पिटल ) में सेवाएं दे रहा है यह शासकीय नियमो व शर्तों का घोर उलंघ्न है। बरगढ़ कलेक्टर व मुख्य जिला व स्वास्थ्य अधिकारी को मेल के द्वारा भेजे गए शिकायत पत्र में अनुरोध करते हुवे कहा गया है कि इसकी जांच करने की आवश्यकता है । जांच में शिकायत सही पाये जाने पर संबंधित चिकित्सक पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है ।