
बरमकेला में उप-पंजीयक और अनुविभागीय राजस्व कार्यालय खोलने की मांग को लेकर विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ने दिया ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
छत्तीसगढ़ विधानसभा की सदस्य और सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने विकासखंड बरमकेला में उप-पंजीयक कार्यालय और अनुविभागीय राजस्व कार्यालय (राजस्व उपखंड कार्यालय) की स्थापना के लिए विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। यह प्रस्ताव नियम 138(1) के तहत प्रस्तुत किया गया। विधायक जांगड़े ने अपने ध्यानाकर्षण में उल्लेख किया कि सारंगढ़ जिले का गठन होने के बाद बरमकेला क्षेत्र को प्रशासनिक दृष्टिकोण से समुचित सुविधा नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों को पंजीयन और राजस्व संबंधी कार्यों के लिए सारंगढ़ या दूसरे विकासखंडों का रुख करना पड़ता है,
जिससे उन्हें आर्थिक और समय की दृष्टि से भारी परेशानी होती है। उन्होंने यह भी बताया कि बरमकेला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 169 ग्राम पंचायतों की जनता लंबे समय से उप-पंजीयक कार्यालय और अनुविभागीय राजस्व कार्यालय की मांग कर रही है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि इस महत्वपूर्ण जनहित के मुद्दे को शासन के संज्ञान में लाकर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए। विधायक जांगड़े के अनुसार, यदि इन कार्यालयों की स्थापना होती है तो राजस्व संबंधी कार्यों में गति आएगी और आमजन को त्वरित सुविधा मिलेगी। यह कदम शासन-प्रशासन को जनता के और करीब लाने का कार्य करेगा।