सारंगढ़ में हुआ अधिकारीयों का तबादला
आचार संहिता हटते ही सारंगढ़ में आज दो तबादले देखने को मिले। सारंगढ़ के तेज तर्रार एसडीएम आईंएएस वासु जैन को जहाँ मंत्रालय में योजना एवम् आर्थिक सांख्यिकी विभाग में अवर सचिव बनाया गया तो वहीं कामिल हक को सारंगढ़ का थाना प्रभारी बनाया गया।
सारंगढ़ में पूर्व में पदस्थ रहे कामिल हक को पुनः आज थाना प्रभारी सारंगढ़ का प्रभार सौपा गया। इस विषय में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला एसपी पुष्कर शर्मा के निर्देश पर सारंगढ़ थाना प्रभारी भावना सिंह को सारंगढ़ थाना से हटाया गया व उनके स्थान पर कामिल हक को थाना प्रभारी सारंगढ़ बनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में सारंगढ़ से बड़ी संख्या में स्थानांतरण हो सकते हैं।