सीबीएसई में मोना माडर्न स्कूल बरमकेला को मिली चमकीली कामयाबी, 12वी में आकाश और 10वी में गीतेश टॉपर
बरमकेला अंचल के छात्र-छात्राओ ने किया शानदार प्रदर्शन,
आकाश ने 12वी में 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये,
गीतेश को मिला 94.6 फीसदी अंक
मोना स्कूल के डायरेक्टर अमितेश केशरवानी ने इस सफलता पर दिया बधाई
बरमकेला,
बरमकेला अंचल के एक मात्र सीबीएसई स्कूल मोना माडर्न इंग्लिस मिडियम स्कूल बरमकेला में कक्षा 10वी और 12वी में छात्र-छात्राओ ने बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। मोना माडर्न स्कूल के छात्र आकाश पटेल ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए स्कूल मे पहला स्थान प्राप्त किया है वही कक्षा 10वी में गीतेश पटेल ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है।
इस संबंध में मोना माडर्न इंग्लिस मिडियम स्कूल बरमकेला के डायरेक्टर अमितेश केशरवानी ने बताया कि बरमकेला अंचल में इंग्लिस मिडियम में सीबीएसई स्कूल के रूप मे विख्यात स्कूल मोना माडर्न स्कूल में इस वर्ष कक्षा 10वी और कक्षा 12वी का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। उन्होने बताया कि कक्षा 12वी की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में आकाश पटेल ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ में आकाश पटेल ब 91.8 प्रतिशत, हितेश साहू 86.4 प्रतिशत, मनीष पटेल 85.8 प्रतिशत, प्रशांत पटेल 85.4 प्रतिशत, नवीन नायक 79.6 प्रतिशत, कु.साक्षी नायक 79.2 प्रतिशत, लीसा पटेल 79 प्रतिशत, रिषभ पटेल 77.6 प्रतिशत, ब्रजेश नायक 76.6 प्रतिशत, आर्यन एक्का 76.6 प्रतिशत, नेहा नायक 76.6 प्रतिशत, पीयूष गड़तिया 76.6 प्रतिशत, अनुज अग्रवाल 76.4 प्रतिशत प्रमुख है। वही कक्षा 10वी की बोर्ड परीक्षा में गितेश पटेल ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया। वही कु. लवली नायक ने 94 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में द्धितीय स्थान प्राप्त किया। अन्य उत्कृष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो में उमंग नायक 88.8 प्रतिशत, वर्षा साहू 87.6 प्रतिशत, सौम्या भोई 84.2 प्रतिशत, प्रांशु पटेल 81.4 प्रतिशत, प्रमोद मालाकार 79.2 प्रतिशत, प्रांशु पटेल 74 प्रतिशत,नितेश पटेल 70.6 प्रतिशत, नैमिष नायक 69.2 प्रतिशत, लीसा पटेल 67 प्रतिशत, ईशिका अग्रवाल 66.4 प्रतिशत मुख्य है। छात्र-छात्राओ की शानदार सफलता में शालये परिवार में हर्ष व्याप्त है। प्राचार्य जे.साहू ने इस सफलता पर छात्र-छात्राओ को बधाई प्रदान दिया है।