नजुल नामांतरण ना होने से परेशानी चरम पर – मयूरेश केशरवानी
सारंगढ़ न्यूज़.
आज भारतीय जनता पार्टी के जिला मिडिया प्रभारी और पार्षद मयूरेश केशरवानी ने प्रेस के माध्यम से कहा की सारंगढ़ अंचल मे नजुल नामांतरण ना होने के कारण आम जनों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सारंगढ़ के मुख्य बस्ती का सही रकबा रकॉर्ड राजस्व शाखा के पास नहीं है जिसके कारण किसी भी प्रकार के जमीन खरीदी बिक्री मे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है वही सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को होती है जिन्होंने शासन के किसी योजना का लाभ मिलना होता है. अंचल मे 300 से अधिक ऐसे हितग्राही हैँ जिन्हे पीएम आवास योजना का लाभ मिलना है लेकिन नजुल नामांतरण ना होने क़े कारण वो सभी डीपीआर सूची मे नामांकीत होने क़े बाद भी पीएम आवास सुविधा के लाभ से वंचित हैँ, इस विषय मे स्थानीय जन प्रतानिधियों द्वारा कई बार शासन को जानकारी प्रदान की गयी है लेकिन कछुआ गति से होने वाले प्रशासनिक कार्य की वजह से आमजनों को समस्या से निजात नहीं मिल रहां है. कांग्रेस के सरकार मे आमजन ज्यादा ही त्रस्त रहे हैँ ऐसे मे वर्तमान भाजपा सरकार से लोगों को काफी उम्मीदें हैँ. भाजपा नेता ने कहा की जनता के उम्मीदो क़े अनुरूप नजुल नामांतरण की समस्या से निजात दिलाने हेतु आवश्यक कागजी कार्यवाही भी भाजपा कर रही है.