RAIGARH NEWS जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 06 के लिए सविता खेमराज नायक ने ठोकी ताल
रायगढ़| प्रदेश में हर जगह अब त्रिस्तरीय पंचायत एवं शहर निकाय चुनाव का राजनीति बिगुल बज चुकी है, यह जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 06 सामान्य महिला सीट है इस क्षेत्र में सभी वर्ग के महिला चुनाव लड़ सकते हैं जो की चुनाव की तारिख तय होने के बाद चाहे शहरी निकाय के लिए हो या त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हो प्रत्येक दिन नए नए दावेदार निकल कर सामने आ रहे है , इस क्षेत्र की बात की जाये तो यह क्षेत्र सर्व जाति समाज का बहुल्य इलाका है जो मुख्यतः मिडमिडा,दर्रामुड़ा, केशला, बड़े हरदी, कोसमंदा, सुकुल भठली, मल्दा, सोडेकेला, नेतनांगर, भाठेनपाली, एकताल, झलमला, बिंजकोट, आमापालि, कोडातराई, लोहर सिंह, डुमरपाली , बेलपाली, गढ़ उमरिया, कर्राजोर, तडोला, छींच, औरदा, जकेला, झारमुड़ा, सुर्री, तेतला, केनसरा, रेंगालपाली इत्यादि ग्राम पंचायत के ग्राम जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 06 में जुड़ा हुआ है । जिसको लेकर जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 06 से सविता खेमराज नायक ने अपनी दावेदारी ठोक दी है चुंकि सविता खेमराज नायक इसी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से अभी पूर्व वर्तमान में भी जीत हासिल की थी। श्रीमती सविता खेमराज नायक का मायका सुलोनी नामक गांव है और ससुराल लोहरसिंह गांव है जो जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 में आता है जो की अगर इन्हें जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 06 से टिकट मिलता है तो जीत आसानी से सुनिश्चित कर सकती है
तथा इनके पति श्री खेमराज नायक भी भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता है जो अपने क्षेत्र में किसी परिचय के मोहताज नहीं वह काफी सालों से भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले लोगो के जनहित समाजहित के लिए आवाज उठाते आ रहें हैं । चुंकि इनके पति श्री खेमराज नायक पढ़े लिखे होने के साथ साथ एक सरल व्यक्ती में शुमार है साथ ही सामाजिक दृष्टि से हर बड़े बुजुर्गो के साथ इनका उठना बैठना रहता है एवं कोडातराई मंडल क्षेत्र के युवाओं में भी एक अलग पकड़ बना कर रखा है जो कि सविता खेमराज नायक के लिए प्लस पॉइंट है । सविता खेमराज नायक से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि वह समाज और क्षेत्र के विकास के प्रति काफी समर्पित हैं वे वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के सक्रीय सदस्य हैं
उनकी प्राथमिकता क्षेत्र की पंचायत व्यवस्था को मजबूत करना और सरकार के हर योजनाओं को जनताओ तक पहुंचाना है । निश्चित ही सविता खेमराज नायक का यह कदम उनके बढते प्रभाव और जिला पंचायत सदस्य चुनाव में उनकी मजबूत दावेदारी को दर्शाता है । उन्होंने जनता से समर्थन और आशिर्वाद की अपील करते हुए विश्वाश जताया की उनकी सेवा भावना और पार्टी के प्रति समर्पण से उन्हें सफलता मिलेगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय जनता पार्टी किस महीला नेता पर अपना दांव लगाती है ।