जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के 5 रेत घाट की नीलामी 7 नवंबर से शुरू

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के 5 रेत घाट की नीलामी 7 नवंबर से शुरू

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के 5 रेत घाट की नीलामी 7 नवंबर से शुरू

सारंगढ़ के जशपुरकछार और दहिदा घाट, बरमकेला के बरगांव
बिलाईगढ़ के मिरचिद अ और मिरचिद ब रेतघाट शामिल

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के 5 रेतघाट के लिये नीलामी 7 नवंबर से शुरू होगी जिसकी अंतिम तिथि 13 नवंबर को रखी गई है। इस नीलामी में जिन रेत घाट को शामिल किया गया है उसमें सारंगढ़ ब्लाक के जशपुर कछार तथा दहिदा घाट शामिल है वही बरमकेला ब्लाक के बरगांव रेतघाट को शामिल किया गया है। इसी प्रकार से बिलाईगढ़ ब्लाक के मिरचिद अ और मिरचिद ब रेतघाट शामिल है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में एकसाथ रेतघाटों की नीलामी शुरू की जा रही है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में भी पांच रेतघाट सूचीबद्ध किए गए हैं। इनके लिए आवेदन 7 नवंबर से 13 नवंबर के बीच जमा किए जाएंगे। प्रदेश में अब तक करीब 25 जिलों में रेतघाट नीलामी के लिए पोर्टल में डाले जा चुके हैं। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में भी पर्याप्त संख्या में रेतघाट
आबंटित हो सकते हैं। यहां खनिज विभाग को खदानों की एनआईटी तैयार कर एमएसटीसी पोर्टल पर अपलोड करनी है। इस काम में लेटलतीफी हो रही है।

इसी वजह से अब तक केवल पांच रेत खदानों को नीलामी के लिए सूची में डाला गया है। इसमें जशपुरकछार सारंगढ़, मिरचिद अ बिलाईगढ़, मिरचिद ब बिलाईगढ़, बरगांव सरिया और दहिदा सारंगढ़ का इलेक्ट्रॉनिक रिवर्स ऑक्शन होना है। अभी सरिया और बरमकेला में अन्य रेत खदानों की फाइल तैयार नहीं की जा सकी है जबकि यहां से रेत रायगढ़ जिले में भी पहुंचती है। इन पांचों रेत खदानों को हासिल करने के लिए 7 नवंबर से 13 नवंबर तक बोलियां लगाई जा सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये सारंगढ़ कलेक्टोरेट स्थित खनिज शाखा से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button