
नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुव्यवस्थित होनी चाहिए- देव कोसले
आम आदमी पार्टी सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला उपाध्यक्ष एवं पुर्व सतनामी विकास परिषद अध्यक्ष, तेजतर्रार नेता देव कोसले ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सारंगढ़ की जनता ने भाजपा और कांग्रेस दोनो ही दलों के कार्यप्रणाली को बेहद नजदीक से देखा और जाना है। दोनो ही दलों के चुने हुए प्रतिनिधियों के द्वारा सारंगढ़ अंचल के सफाई व्यवस्था में कोई भी फर्क नजर नही आता है। इन दिनों प्री मानसुन के बाद मानसुन भी आने वाला है लेकिन नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर स्थिति अत्यंत दयनीय है। पुरे नगर पालिका क्षेत्र में कोई ऐसा वार्ड नही है जहां पर सफाई सही तरीके से हो रही हो। आने वाले पांच महीनों में विधानसभा चुनाव है ऐसे में पालिका क्षेत्र मंे अव्यवस्था और पसरी हुई गंदगी का असर चुनाव में देखने को अवश्य मिलेगा। नगर पालिका क्षेत्र में कचरों का मकडजाल हर तरफ फैला हुआ है नालियों की सफाई सिर्फ दिखावे भर की रह गई है। सारंगढ़ अंचल में आने वाले दिन बेहद संवेदनशील होने वाले हैं क्योंकि अभी पुरा बरसात बचा है ऐसे में सफाई व्यवस्था कब तक सुदृढ होगी वह तो समय ही बताएगा लेकिन दोनो ही पार्टीयों के कार्यप्रणाली से जनता अब उबने लगी है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष देव कोसले के द्वारा कही गई।