
रानी लक्ष्मी काम्पेक्स के विषय में जल्द हो निर्णय- कुंदन कुर्रे
भाजयुमो नेता और पुर्व मण्डल उपाध्यक्ष कुंदन कुर्रे ने प्रेस के माध्यम से नगर पालिका क्षेत्र की समस्या पर आवाज उठाई। युवा नेता ने कहा कि दो दिनों पुर्व हुए पहली बारिश में रानी लक्ष्मी बाई व्यवसायिक परिसर के द्वितीय मंजिल का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया जिससे परिसर में खडा चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। गनिमत यह है कि उक्त स्थल पर कोई जन हानि नही हुई। ऐसा नही है कि ऐसी घटना पहली बार हुई है। इसके पहले दो साल पहले भी एक हिस्सा गिर चुका है। नगर पालिका अधिकारियों के ढुलमुल नितियों के कारण यहां पर कभी भी बडी घटना हो सकती है। इस परिसर के अधुरे निर्माण की वजह से आज जान हथेली में लेकर व्यापार करने को यहां के व्यापारी मजबुर हैं। बारिश अभी सिर्फ शुरू हुई है ऐसे में पुरा बरसात का महीना अभी बाकी है। आने वाले दिनों में कभी भी कोई भी घटना घट सकती है। नगर पालिका को इस विषय में संज्ञान लेना चाहिए और काम्प्लेक्स के संदर्भ में जल्द निर्णय लेना चाहिए ताकि गंभीर घटना घटने के पहले समस्या का ईलाज हो जाए। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से युवा नेता के द्वारा कही गई।