








मानसून की पहली बौछार : सारंगढ़ शहर में हर जगह पानी-पानी!
जलभराव की समस्या पहली की बरसात मे सामने आई
बस स्टैंड मे पानी लबालब, निकासी की व्यवस्था शून्य
वीरांगना लक्ष्मीबाई परिसर मे पानी भरा,
जवाहर भवनल मेला मैदान मे पानी लबालब
कई सड़को पर नाली का पानी सड़क पर आया
सारंगढ़,
बीती रात 11 बजे से शुरू हुआ बारिश से सारंगढ़ पानी-पानी हो गया है। यह बारिश ज्यादा तेज तो नही हुआ लेकिन सारंगढ़ की व्यवस्था को अव्यवस्था मे परिर्वतित करने मे इसको सफलता प्राप्त हो गई है। रात भर लाईट की आंख मिचौली से लोग परेशान रहे जिसके कारण से सुबह से पानी की सप्लाई नही हुई। वही कई जगह पर पानी भराव हो गया है। बस स्टैंड, वीरांगना लक्ष्मीबाई परिसर, जवाहर भवन मेला मैदान सहित कई जगह पर पानी का जमाव देखने को मिल रहा है। नगर पालिका सीएमओ राजू पांड़े बस स्टैंड के जलभराव को देखकर उसे निकालने की तैयारी मे लग गये है। जेसीबी से बस स्टैंड के पानी पानी के निकासी की व्यवस्था बनाने मे सीएमओ अपनी टीम को लगाये हुए है। वही पहली की बरसात मे जिस प्रकार से सारंगढ़ मे सड़को पर नाली का मलबा और पानी निकल आया है उससे साफ प्रतीत हो रहा है कि पूरे गर्मी माह मे नगर पालिका की स्वच्छता विभाग सिर्फ औपचारिकतापूर्ण कार्य किये है। जाम नालियो को एक बार भी साफ करने का प्रयास नही किया गया है जिसके कारण से जलभराव तथा नाली का पानी सड़क मे आने की समस्या पहली ही फुहार मे सामने आ गई है।