
सुश्री कामदा जोल्हे का जनसंपर्क लगातार जारी
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से जिला पंचायत सदस्य हेतु चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेत्री सुश्री कामदा जोल्हे का लगातार जनसंपर्क जारी है जनसंपर्क के क्रम में भाजपा नेत्री ने सिंघनपुर में जोरदार जनसंपर्क किया। उसके साथ ही कोसिर के मंडल पारा में भी जनसंपर्क के साथ में ग्राम वासियों की समस्याएं भाजपा नेत्री ने सुनी। गौरतलब है कि भाजपा नेत्री सुश्री कामदा जोल्हे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की एक प्रखर वक्ता के रूप में भी जानी जाती है
और पूर्व में वह सारंगढ़ विधानसभा में विधायक के रूप में भी कार्य कर चुकी है। जिस प्रकार से जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 में भाजपा नेत्री को जनता का बढ़-चढ़कर आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है उससे उनके पक्ष में माहौल बनता हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस ने उक्त सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है तो वहीं भाजपा से 3 चेहरे मैदान में हैँ वहीं बसपा से भी प्रत्याशी मैदान में है, बहरहाल कामदा जोल्हे को मिल रहे समर्थन से उनके कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।