
बिजली करंट से मौत की आशंका: रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव,
धरमजयगढ़ । ग्राम गैरसा के कुदुमकेला स्थित रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक (उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष) का शव बरामद हुआ है। शव के पास से बिजली तार काटने का कटर मिला है, जिससे अंदेशा है कि करंट लगने से उसकी मौत हुई होगी। मृतक के हाथ-पैर और शर्ट पर जले के निशान पाए गए हैं।
शव को सुरक्षित रूप से धरमजयगढ़ अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया है। सभी संबंधित थाना क्षेत्रों से अनुरोध किया गया है कि अपने-अपने स्तर पर गुमशुदा व्यक्ति की तलाश कर, यदि कोई जानकारी मिले तो तत्काल थाना धरमजयगढ़ को सूचित करें।