घर के आंगन में बैठा था किंग कोबरा, किया गया रेस्क्यू, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य में एक बेहद दुर्लभ और विलुप्त प्रायः जीव किंग कोबरा पर दूरगामी संरक्षण प्रयास किए जा रहे हैं। कोरबा वन मंडल के मार्गदर्शन में नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पूरे कोरबा में इस दुर्लभ जीव पर अध्ययन किया जा रहा है। इस दिशा में संस्था द्वारा स्थानीय लोगों को साथ लेकर इस जीव के संरक्षण पर काम किया जा रहा है।