जिला- सारंगढ़जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

अवैध महुआ शराब के जखीरा के साथ 3 पकड़ाए, लेकिन दो पर मामला बना? क्षेत्र में चर्चा ….एक हो गया बाईज्जत बरी? पढ़े पूरी खबर…

165 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, लेकिन एक आरोपी को छोड़ा गया?

दो आरोपी भेजे गए जेल

क्या है पूरा मामला

बरमकेला
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना बरमकेला और सरिया थाना के उप निरीक्षक एवं स्टाफ के द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर देवानपाली के खेतों में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा कच्ची महुआ शराब बनाने की सूचना मिली । सूचना मिलते ही देवानपाली के खेतों में जाने के बाद तीन व्यक्तियों को दबोचा । एक व्यक्ति के द्वारा 7 नग डालडा धी के प्लास्टिक डिब्बों में भरी अवैध महुआ शराब एवं शराब निर्माण में महूआ पास के 6 बोरी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम राजकुमार भारती पिता हरिचरण भारती उम्र 32 वर्ष निवासी अमली पाली थाना केडार जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का रहने वाला बताया। आरोपी राजकुमार भारती द्वारा बिक्री 07 नग 15 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की प्लास्टिक डालडा धी के डिब्बे में कच्ची महुआ शराब भरी 105 लीटर जप्त किया गया। जिसकी कुल कीमत ₹21000रू बताई जा रही है। दूसरे व्यक्ति के द्वारा 4 नग डालडा धी के प्लास्टिक डिब्बों में भरी अवैध कच्ची महुआ शराब जिसकी कीमत एवं शराब निर्माण हेतु महुआ पास तीन बोरी के साथ व्यक्ति को धर दबोचा। प्रत्येक डिब्बे में 15 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी कुल 60 लीटर जिसकी कुल कीमत ₹12000 बताया जा रहा है। जिसका नाम पदुमलाल रात्रे पिता गोपी रात्रे उम्र 57 वर्ष निवासी देवानपाली थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ बताया गया। दोनों आरोपी के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपयुक्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा तीन व्यक्तियों को बरमकेला थाना लाया गया था लेकिन सूत्र बता रहे है कि उप निरीक्षक अनजान सिंह कवर के द्वारा एक व्यक्ति को छोड़ दिया गया है। जानकर आरोप लगा रहे है कि उस व्यक्ति को अवैध कच्चा महुआ शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। 3 व्यक्तियों को थाना बरमकेला लाया गया था जिसमें दो व्यक्ति के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है जबकि एक व्यक्ति को छोड़ दिया गया है। इस मामले में बड़े स्तर पर लेनदेन की चर्चा क्षेत्र में गर्म है।
इस मामले में सारंगढ़ बिलाईगढ़ एसपी आशुतोष सिंह के द्वारा बात हुआ तो बताया गया कि अगर इस तरह का मामला है तो जानकारी लेकर निश्चित ही उचित कार्यवाही किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button