रायगढ़ के महोत्सव ने गढ़े इतिहास- विलास तिहारू सारथी
महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला, अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य विलास तिहारूराम सारथी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि रायगढ़ में हुए एतिहासिक आयोजन ने पुरे प्रदेश सहित पुरे देश में अमिट छाप छोड दी है। बात अगर राम वन पथगमन की हो, या फिर प्रभु श्री राम के नाम से रायपुर में बने मंदिर की हो या फिर माता कौशल्या के नाम से किये जा रहे महोत्सव की हो। सभी आयोजनों में प्रदेश का नाम लगातार रोशन हुआ है और खासकर इन तीन दिनों में तो देश के बाहर भी इस महा आयोजन की गुंज सुनाई देने लगी है। छत्तीसगढ़ में प्रभु श्रीराम को भांचा मानकर उनकी सेवा में कोई कमी नही की जा रही है। रायगढ़ में हुए तीन दिन के महोत्सव ने पुरे प्रदेश वासियों को भाव विभोर कर दिया है। जमीनी स्तर पर भव्य कार्यक्रम के अलावा सोशल मिडिया में भी इस आयोजन ने नम्बर वन पर टेंªड किया है। पुरे तीन दिनों के इस कार्यक्रम में भारत के बाहर से भी मंडलियों ने हिस्सा लिया वहीं अन्य 14 प्रदेशों से आए हुए कलाकारों ने भी प्रस्तुती दी। भुपेश सरकार के इस दौर में पुरा प्रदेश राम की भक्ति में भक्तिमय हो चला है। उक्त बातें कांग्रेस की कद्ावर नेत्री विलास सारथी के द्वारा कही गई।