डीजे के तेज शोर पर प्रदेश में कार्रवाई सुनिश्चित करें – हाईकोर्ट …
बिलासपुर। प्रदूषण से संबंधित जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य शासन से कहा है कि पूरे प्रदेश में आगे क्या कार्यवाही होगी,यह सुनिश्चित करें।प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने डीजे और कोलाहल नियंत्रण के सम्बंध में अपना शपथपत्र प्रस्तुत किया है।
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा डिवीजन बेंच ने पहले हुई सुनवाई में कहा था कि आदेश का पालन नहीं हो रहा है। नियमों और आदेशों का शब्दश: पालन कराएं। डीजे द्वारा देर रात तक किए जा रहे ध्वनि प्रदूषण पर कोर्ट ने कहा कि आम आदमी क्या करेगा।ऐसा लगता है लॉ ऐंड ऑर्डर रह ही नहीं गया है। कोर्ट ने कहा कि डीजे बजाने पर जो प्रतिबंध लगाया उसके नियमो का पालन नही हो रहा है और डीजे बजने से घटनाएं हो रही है।