जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

जिल्दी मे जुआड़ियो पर गिरी सारंगढ़ पुलिस की गाज, 82 हजार रूपये नगद के साथ 6 जुआड़ी सपड़ाये

जिल्दी मे जुआड़ियो पर गिरी सारंगढ़ पुलिस की गाज, 82 हजार रूपये नगद के साथ 6 जुआड़ी सपड़ाये
सारंगढ़ पुलिस की जुआड़ियो के खिलाफ कार्यवाही
सारंगढ़,
सारंगढ़ कोतवाली थानार्न्तगत ग्राम जिल्दी में खेत मे सजी जुआ की महफिल पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन जुआड़ियो को 82 हजार रूपये रूपये और ताशपत्ती के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियो पर जुआ एक्ट 13 के तहत कार्यवाही किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम जिल्दी बहरा खेत कौहा पेड के निचे कुछ जुआडियान तास पत्ती से रूपये पैसे का दाव लगा कर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना को मुख्यालय डीएसपी मनीष कुंवर को अवगत करा कर रेड कार्यवाही हेतु मुख्यालय डीएसपी के निर्देश में मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर रेड किये जिसमें कुछ जुआडियान पुलिस को देख कर भाग गये मौके पर तास पत्ती से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते अमरकांत महिलाने पिता केशव प्रसाद उम्र42 वर्ष साकिन जिल्दी, जीवन साहू पिता लक्ष्मीसाहू उम्र 47 वर्ष सा0 भेडवन, सुदर्शन जाटवर पिता बलराम जाटवर उम्र49 वर्ष साकिन उलखर, दुर्गेश बंजारे पिता राम गोपाल उम्र 25 वर्ष साकिन पिण्डरी, पिताम्बर खुटे पिता नंदराम खुटे उम्र 45 वर्ष साकिन खुडुभाठा, सतीस जांगडे पिता भैय्याराम जांगडे उम्र 22 वर्ष सा0 पाट थाना कोसीर के जुआ फड पास से जुमला नगदी रकम 82500 रू0, 52 पत्ती तास एवं आरोपी अमरकांत महिलाने के कब्जे से एक काला रंग का रेडिमी नोट 11टी 5जी कम्पनी का मोबाईल ,एक समसंग की पेड मोबाईल, जीवन साहू के कब्जे से एक काला रंग का 21-5जी कम्पनी का मोबाईल , सुदर्शन जाटवर के कब्जे से नीला रंग का वीवो कम्पनी का मोबाईल , दुर्गेश बंजारे के कब्जे से सील्वर रंग का 1प्लस कम्पनी का मोबाईल , पिताम्बर खुटे के कब्जे से एक काला रंग का जीओ कीपेड मोबाईल , सतीश जागडे के कब्जे से एक काला नीला रंग का वीवो कम्पनी का मोबाईल डिसप्ले टुटा हूआ एवं घटना स्थल से एक हरा रंग का एचएफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 जीएस 7779, बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 डब्लु 9305, हिरो पैसन एक्सप्रो काला निला क्रमांक सीजी 13 टी 8301 को मौके पर जप्त कर लिया गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपियो पर धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button