जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

उपपंजीयक कार्यालय के डाटा आपरेटर से एप्प डाऊनलोड़ कराकर पौने दो लाख की धोखाधड़ी?

उपपंजीयक कार्यालय के डाटा आपरेटर से एप्प डाऊनलोड़ कराकर पौने दो लाख की धोखाधड़ी?
कोतवाली थाना सारंगढ़ का है मामला,
ग्राम रेड़ा के निर्मल मेहर के साथ हुआ धोखाधड़ी
अज्ञात मोबाईलधारक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज
सारंगढ़,
सारंगढ़ कोतवाली थानार्न्तगत ग्राम रेड़ा के निवासी तथा उपपंजीयक कार्यालय सारंगढ़ में प्राईवेट डाटा आपरेटर निर्मल कुमार मेहर के साथ अज्ञात मोबाईलधारक के द्वारा बेस एप्प को डाऊनलोड़ कराकर खाते से पौने दो लाख रूपये का धोखाधड़ी कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात मोबाईलधारक के खिलाफ भादवि 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार निर्मल कुमार मेहर ने बताया कि वह ग्राम रेडा का रहने वाला है तथा उप पंजीयक रजिस्टार तहसील सारंगढ में प्राईवेट डाटा आपरेटर का काम करता है दिनांक 21.12.2022 को लगभग 09.30 बजे अज्ञात मोबाईल नम्बर का धारक द्वारा उसके मोबईल नम्बर में फोन कर बेस एप नाम का एप भेजा और डाउनलोड करा कर उस एप में माई क्रेडिड कार्ड परमानेंट क्लोज लिखवाकर सबम्मीट करने के लिए बोला और धोखे से उसका एसबीआई और सेन्ट्रल बैंक की खाता की जानकारी लेकर उसके दोनो खाता से कुल जुमला रकम 1757756.65 रूपये आहरण कर धोखा धडी किया है।
इस संबंध में निर्मल ने बताया कि घटना दिनांक 21/12/2022 को सुबह लगभग 9.30 बजे उसके पास अनजान मोबाईल नंबर से फोन आया जिसमे उससे बोला गया की हव SBI CREDIT CARD के तरफ से बोल रहा हू आपकी SBI CREDIT CARD परमानेंट बंद नही हुआ है तो निर्मल के द्वारा बोला गया कि मैने SBI CREDIT CARD बंद करा दिया है. तो उसके द्वारा बोला गया की आपका SBI CREDIT CARD परमानेंट बंद नहीं हुआ है अगर आप परमानेंट बंद नहीं करायेंगे तो आपके अगले महीने से चार्ज कटेगा कह कर बोला गया। फिर उसने एक APP भेजा और धोखे से डाउनलोड करा कर उस APP मे MY CREDIT CARD PERMANENT CLOSE लिखवा कर सबमिट करने के लिए बोला और धोखे से मेरी SBI बैंक खाता की जानकारी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया खाता की जानकारी ले ली गई। चूकी मेरे दोनों बैंक खातो में मेरा एक ही मोबाईल न. लिंक होने के कारण दोनों बैंको की जानकारी उसके द्वारा ACCESS कर ली गई और दिनांक 21/12/2022 को समय लगभग 3.15 से 3:30 बजे दोपहर को मेरे सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा सारंगढ़ के खाता से धोखाधड़ी करके 78000/- रु और सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा सारंगढ़ के खाता से 1718000/- रुपये निकाल लिया गया।एसबीआई से फिर से 14756/- रु. इस तरह से मेरे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा सारंगढ़ के खाता में कुल राशि 39736/- रु. धोखाधड़ी करके निकाल लिया गया। इस तरह से निर्मल के दोनों बैंक खातों से कुल राशि 1757756/- रु. ठगी करके निकाल लिया गया। इसकी जानकारी होते ही निर्मल ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा सारंगढ़ एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा सारंगढ़ को एक-एक शिकायत पत्र दिया और साइबर में शिकायत दर्ज कराई एवं आज थाना सारंगढ़ में इस शिकायत को प्रस्तुत किया है।
सारंगढ़ कोतवाली पुलिस ने मोबाईल नंबर के धारक के खिलाफ भादवि 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button