
सरिया में 8-8 घंटे बिजली बंद,परेशान किसानों ने निकली रैली
खेतो को पानी नही फसल बर्बादी के कगार पर किसानों ने दी चेतावनी
सारंगढ़/सरिया,
सारंगढ़ के नए जिला बनने के बाद विकास की जगह समस्याओं ने लोगो को बुरी तरह परेशान कर दिया हैं आए दिन हो रही बिजली कटौती से हलाकन किसानों ने आज सरिया में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया और समस्या के समाधान के लिए प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है।
पिछले एक माह से सरिया में बिजली की आंख मिचौली चल रही है जिसके कारण किसानों को खेती का काम करने में कठनाई का सामना करना पड़ रहा है दिन में 8-8 घंटे तक बिजली बंद रहने से किसान खेतों में सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा जिस से उनकी खड़ी फसल के बर्बाद होने का संकट पैदा हो गया है आज इसी बात को लेकर आंचलिक किसान संगठन ने प्रदर्शन किया और तहसील ऑफिस, बिजली ऑफिस व थाना सरिया में कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया किसानो का कहना है की लगभग 1 महीने से हर दिन 7 से 8 घंटे विद्युत की कटौती की जा रही है.जिसके कारण खेतों में सिंचाई के लिए पानी की कमी हो रही है और खेत सूख रहे हैं.और जब बिजली रहती है तो भी वोल्टेज इतना लो रहता है की मोटर पंप नहीं चलते है. किसानों ने समस्या की जानकारी विद्युत विभाग को पहले भी मौखिक रूप से दी थी. लेकिन जिस में अब तक पहल नहीं हुई इस समस्या से परेशान होकर किसानों ने ज्ञापन दिया जिसमें सरिया अंचल के लगभग 30 गांवो के 400 से 500 किसान मौजूद थे उन्होंने दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है की यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसानों को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा और बिजली ऑफिस का घेराव करने विवश होगे।