





भाजयुमो सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला का कार्यकारणी की घोषणा, राजा गुप्ता बने जिला महामंत्री
सारंगढ़,
भाजयुमो जिला अध्यक्ष अजय नायक ने मोर्चा की जिला इकाई की घोषणा कर दी है। जिला अध्यक्ष नायक ने बताया कि भाजयुमो जिला कार्यकारिणी का गठन किया है। इसमें हर क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया है। जिसमें पूर्व के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ साथ नया युवा जोश से लबरेज कार्यकर्ता को कार्यकारिणी में लिया गया है। इस सूची में सक्रिय नेता राजा गुप्ता को जिला महामंत्री का दायित्व सौपा गया है।
भाजयुमो की जिला कार्यकारणी में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष के रूप में क्रमश: हितेश अजगल्ले,विंशु शर्मा,भोजराम पटेल,सोमेश बंजारे,नीलमणि साहू,आकाश जायसवाल बनाए गए हैं। महामंत्री का दायित्य राजा गुप्ता,धीरज सिंह,मंत्री के रूप में मिलन साहू,जितेंद्र चंद्रा ,कमलेश कुर्रे,महेश बारीक,संतोष पटेल,चंद्रकांत साहू साथ साथ कोषाध्यक्ष का दायित्व शुभम अग्रवाल को सौंपा गया। जबकि जिला मीडिया प्रभारी का कार्य सूरज गुप्ता एवं सह मीडिया प्रभारी गोवर्धन साहू को बनाया गया है ।वही सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में अनुज जायसवाल,दुर्गेश यादव और रितेश अजगले को जवाबदारी दी गई है। तथा अन्य पदों पर मधुसूदन श्रीवास,लालू शर्मा,आकाश ठाकुर,हरीश यादव,विकास डहरिया,ओम प्रकाश जायसवाल,प्रेम साय भोई,कृष्ण महिलाने,मोहर साहू और टीया चौहान को जिला भाजयुमो कार्यकारिणी में जगह मिली है।