जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

खुड़बेना में 5 एचपी के सोलर पंप को चोरो ने किया पार,
सारंगढ़ अंचल मे बढ़ते जा रही है चोरी की घटना

खुड़बेना में 5 एचपी के सोलर पंप को चोरो ने किया पार,
सारंगढ़ अंचल मे बढ़ते जा रही है चोरी की घटना
सारंगढ़,
सारंगढ़ जिला के कोसीर थानार्न्तगत खुडबेना में 5 एचपी के सोलर पंप को अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिया है। प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। चोरी किया गया पंप की कीमत लगभग 25 हजार रूपये है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती कौशिल्याबाई चंद्रा पति महादेव चंद्रा उम्र 64 वर्ष साकिन खुडबेना थाना कोसीर जिला सारंगढ बिलाईगढ छ0ग0 की है वह अपने स्वामित्व की कृषि भूमि लेन्ध्रा नाला खुडबेना के उपर में है जिसमे सिंचाई के लिए सौर उर्जा मोटर पंप शासकीय अनुदान लेकर लगवाये थे मौसम खराब होने के कारण सौर उर्जा के माध्यम से मोटर पंप नही चल पाने के कारण उक्त मोटर पंप को दिनांक 01.01.2023 को ग्राम खुडबेना के योगेश चंद्रा के मुर्गा फार्म मे सुरक्षित रख दी थी दिनांक 04.01.23 को देखने पर उक्त मोटर पंप नही था जिसका पतासाजी आस पास के कृषको एवं गांव वालो से मिलकर कर रही थी जो कोई जानकारी नही मिला है कोई अज्ञात चोर उक्त मोटर पंप को चोरी कर ले गया है चोरी गये सौर उर्जा पंप 5एचपी जिसका किमत 25000/- रू. है। कोसीर पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

लापरवाही पूर्वक बाईक चलाते हुए एक्सेल वाहन मे बाईक सवार को मारा टक्कर,
आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाना मे अपराध दर्ज
सारंगढ़,
मोटर सायकल में परिवार के साथ वापस अपने घर अमझर आ रहे प्रकाश जायसवाल को सुपर एक्सल बाईक को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए धौरादरहा का गोविंद ने रॉग साईड जाकर ऐसा टक्कर मारा कि बाईस सवार गिर पड़े तथा काफी ज्यादा उनको चोटे आई है। दोनो घायलो को सारंगढ़ अस्तपाल मे स्वास्थ लाभ के लिये भर्ती कराया गया है। वही कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में श्रीराम जायसवाल पिता वेदराम जायसवाल उम्र 48 वर्ष ग्राम अमझर थाना सारंगढ ने बताया कि उसका भतीजा प्रकाश जायसवाल अपनी पत्नि बोध कुमारी के साथ मोटर सायकल एचएफ डिलक्स सीजी 13 एके 6323 में बैंठ कर कल दिनांक 10.02.2023 को रायगढ से घर ग्राम अमझर आ रहे थे कि लगभग शाम 4 बजे ग्राम भीमसेनडीह के बस्ती पहूचे थे कि सामने तरफ से ग्राम धौरादरहा का गोविन्द बंजारा उसके सुपर एक्सल सोल्ड मोटर सायकल से तेज रफ्तार से चला कर गोविन्द बंजारा उसके भतीजा को एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे उसके भतीजा के बाये पैर दाहिने जांघ तथा कोहनी मे तथा बोध कुमारी के सिर के पीछे चोट लगा है घटना मे घायल प्रकाश जायसवाल को सरकारी अस्पताल सारंगढ में ईलाज के लिये भर्ती किया गया है। कोतवाली पुलिस सारंगढ़ में दुर्घटना की शिकायत पर आरोपी गोविंद बंजारा ग्राम धौंरादरहा के खिलाफ भादवि 279,337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button