सरसीवां में तनातनी की स्थिति से माहौल हो रहा है लगातार खराब, पुलिस थाना परिसर में ही मारपीट का आरोप?
दो दिन में गाली-गलौच और मारपीट के तीन एफआईआर दर्ज,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट नही?
धमकी-चमकी, गाली-गलौच और मारपीट हो गया है आमबात?
कुछ मामलो को लेकर लगातार गर्म है सरसीवां का माहौल,
कभी भी घट सकती है बड़ी घटना,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला का सरसीवां में दो पक्षो के बीच गाली-गलौच और मारपीट का मामलालगातार गर्म होते जा रहा है। एक दिन पहले दर्ज किया गया एक एफआईआर के बाद आज दो और एफआईआर दर्ज किया गया है। दो पक्षो के द्वारा कराया गया शिकायत के बाद स्थित यह है कि थाना परिसर मे ही गाली-गलौच और मारपीट का घटना हो गया है। पूरे मामलें में सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस की लचर व्यवस्था भी देखने को मिल रही है। नया जिला बना सारंगढ़- बिलाईगढ़ में दो बरस बाद भी पुलिस को लेकर विश्वास की कमी दिख रही है। पुराने जिला के समय में पुलिस की कसावट ज्यादा मजबूत थी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरसीवां के रहने वाली किशन शर्मा और उनके साथियो का सरसीवां के ही प्रदीप यादव एवं उनके साथियो के साथ कुछ दिनो से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा है। सूत्र बताते है कि गत माह भर से सरसीवां थाना में दोनो पक्षो के द्वारा लगातार शिकवा-शिकायत का दौर चल रहा है। पुरानी रंजिश, ज्ञापन, आवेदन, शिकायत के बाद अब मामला हाथापाई और गाली-गलौच में आ गया है और स्थिति को नही सम्हाला गया तो बड़ी घटना के रूप मे सामने आ सकती है। किन्तु सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पुलिस की कार्यप्रणाली देखकर बिल्कुल भी नही लगता है कि अपराधियो के मन मे कानून का कोई भय नाम की चीज है। बताया जा रहा है कि 18 नवंबर की शाम को सरसीवां का ही रहने वाला किशन शर्मा के द्वारा पुलिस थाना सरसीवां में शिकायत आवेदन दिया गया जिसके आधार पर प्रदीप यादव, गोपी टंडन और अन्य साथियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। इस संबंध में किशन शर्मा पिता अरविन्द शर्मा उम्र 38 वर्ष ग्राम सरसींवा ने बताया कि कल रात्री को गोलू ठाकुर निवासी सरसींवा द्वारा लगभग दरमियानी रात 12 बजे किशन शर्मा के मोबाईल में फोन किया और बोला तू बस स्टैण्ड आ तेरे को देखते हैं। किशन ने बताया कि वह शादी में व्यस्त होने के कारण से नही गया और ज्यादा बात नहीं हुआ उसके बाद वह घर आकर गोलू ठाकुर से फोन लगाकर पूछा क्यों बस स्टैण्ड बुला रहा था? अभी घर में हूँ सुबेरे तुम्हारे घर आकर बात करेंगे। इस पर गोलू ठाकुर ने अपना फोन प्रदीप यादव को दे दिया और प्रदीप यादव मोबाइल से मेरे को और मेरे भाई सुनील शर्मा को माँ का दूध पिया हैं तो बस स्टैण्ड आकर दिखाओ कह कर माँ बहन की अश्लील गाली गलौच कर रहा था। प्रदीप यादव ने मुझे कल से रोड में तेरे को देखता हूँ कह कर जान से मारने की धमकी दे रहा था जिससे मुझमे भय व्याप्त हो गया हैं फोन से ही वह तेरे गुरु अप्रत्यक्ष रूप से सुभाष जालान को भी देख लूँगा कह कर बोल रहा था वह बयान बदलवाने सम्बन्धी भी बात कर रहा था उसके साथ उसके सभी सांथी बारी-बारी से मुझे फोन पर गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी दे रहे थे इन लोगों से मेरे एवं मेरे परिवार वालो को जान का खतरा हैं प्रदीप यादव असामाजिक तत्वों का एवं चरित्रहीन महिलाओ का टीम बनाकर आय दिन किसी न किसी को धमकी देते रहते हैं। अतः महोदय से निवेदन हैं की गोलू ठाकुर प्रदीप यादव गोपी टंडन एवं अन्य साथियो के विरुध्द उचित कार्यवाही करने की कृपा करें तथा मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करेंगे। इस शिकायत के आधार पर सरसीवां पुलिस ने प्रदीप यादव, गोपी टंडन एवं अन्य साथियो के खिलाफ बीएनएस की धारा 296-BNS, 3(5)- BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। वही दूसरी ओर संतोष कुमार साहू ने सरसीवां थाना में शिकायत दिया है कि सरसीवां के किशन शर्मा, संतोष शर्मा, सुनील शर्मा और सामू केशरवानी ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौच किया है। इस संबंध में प्रार्थी संतोष कुमार साहू पिता नाकु राम साहू ग्र.पो. तह. थाना सरसींवा ने बताया कि वह रोज की तरह आज भी सरसीवां बस स्टैण्ड में हाकर का कार्य कर रहा था तभी अचानक सुनील शर्मा, संतोष शर्मा, किशन शर्मा, सोमू केशरवानी बस स्टैण्ड में अचानक आये और उससे गाली गलौच करने लगे और संतोष शर्मा वही पर स्थित होटल से डण्डा लाकर डण्डा से मुझे मारने का प्रयास करने लगा तभी वहां पर इकट्ठा भीड ने उसे रोकने का प्रयास कर रहे थे तभी संतोष साहू के द्वारा थाना प्रभारी
महोदय को पुरी घटना का जानकारी दे रहा था तभी इतने में सुनील शर्मा, किशन शर्मा उनके अन्य सभी साथियों ने मेरे उपर मारपीट कर दिये। उक्त घटना को आस पास के उपस्थित लोग देखे है। सरसीवां पुलिस ने सुनील शर्मा, संतोष शर्मा, किशन शर्मा, सोमू केशरवानी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296,115(2),351(2),3 (5) B.N.S. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इन दोनो मामलो को लेकर सरसीवां थाना परिसर में दोनो पक्ष पहुंचे थे कि वहा पर भी गाली-गलौच और मारपीट की घटना घट गई।
बताया जा रहा है कि संतोष शर्मा ने सरसींवा पुलिस से शिकायत किया है कि पुलिस थाना मे रिर्पोट दर्ज कराने के लिये आये थे तभी उनके साथ मारपीट और गाली-गलौच की घटना हुई है। संतोष शर्मा ने बताया कि वह सरसींवा
में रहता है तथा शासकीय ठेकेदारी का काम करता है उन्होने बताया कि आज दिनांक 19.11.2024 के 11.00
बजे वह और उसके भाई सुनील शर्मा तथा गांव के राजेन्द्र निराला, नारायण साहू थाना सरसींवा रिपोर्ट दर्ज कराने
आये थे और थाना परिसर में बरगद पेड के पास बैठे थे तभी दो चार पहिया वाहन में प्रदीप यादव, रेशम कुर्रे,
कमलेश जायसवाल, गोपी टण्डन, गोलू ठाकुर, प्रेम कोसले, रामकुमार साहू, भूषण भारद्वाज , संदीप यादव एवं
अन्य लोग आकर थाना परिसर में घुसकर एक राय होकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर हाथ मुक्का लात से
मारपीट किये है तथा नारायण साहू को नाखुन से चोंट पहुंचाया है तथा जान से मारने की धमकी दिये है। उन्होने
बताया कि आज दिनांक 19.11.2024 के सुबह 09.30 बजे बस स्टैण्ड में लुक्का साहू द्वारा संतोष शर्मा, किशन
शर्मा से मारपीट वाद विवाद करने के संबंध में थाना सरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराने आये थे तभी यह घटना घटी।
उन्होने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे के आस पास दो चार पहिया वाहन में प्रदीप यादव एवं अन्य लोग आकर
गाडी से उतरते साथ मां बहन की गाली गलौच करते हुए मुझे( संतोष शर्मा) मेरे भाई सुनील, राजेन्द्र निराला के
साथ आज जान से मारकर खत्म कर देंगे कहकर मारपीट करने लगे जिससे हमारे शरीर में चोंट आयी है। तथा
प्रदीप यादव के द्वारा नारायण साहू को मारपीट कर गाली गलौच कर नाखुन से खरोच कर चोंट पहुंचाये है।
सरसीवां पुलिस ने आरोपी प्रदीप यादव , रेशम कुर्रे , कमलेश जायसवाल , गोपी टण्डन , गोलू ठाकुर , प्रेम कोसले ,
रामकुमार साहू , भूषण भारद्वाज , संदीप यादव एवं अन्य लोग के खिलाफ 115(2)-BNS, 118-BNS, 191(2)-
BNS, 296-BNS, 333-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
बहरहाल सरसीवां में लगातार बिगड़ रहे माहौल के कारण से लोगो मे असुरक्षा
व्याप्त है। ऐसे मे जिला पुलिस कप्तान को पुलिसिंग में कसावट लाना होगा ताकि आम जनता
का विश्वास पुलिस पर बरकरार रहे।