जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सरायपाली में जुआ पर बड़ी रेड कार्यवाही, 2 लाख 82 हजार नगदी के साथ सारंगढ़ के 5 जुआड़ी गिरफ्तार
अचानकपाली के है सभी जुआड़ी,

सरायपाली में जुआ पर बड़ी रेड कार्यवाही, 2 लाख 82 हजार नगदी के साथ सारंगढ़ के 5 जुआड़ी गिरफ्तार
अचानकपाली के है सभी जुआड़ी,
गिरजा पटेल, टीकाराम पटेल, पदमलोचन पटेल, एकनाथ नायक, सुकलाल यादव पकड़ाये
सारंगढ़,
सरायपाली पुलिस ने 11 जनवरी को अवैध जुआ पर बड़ी रेड कार्यवाही करते हुए कुटेला चौक के पास जुआ खेल रहे आरोपियों से नगदी रकम 2 लाख 82 हजार रुपए, 52 पत्ती ताश, 6 नग मोबाइल कीमती 30000 रूपया, 1 नग कार स्विफ्ट क्रमांक CG 13 AG 1706 कीमती 6,00,000 रुपए कुल जुमला कीमती 9,12,000 (नौ लाख बारह हजार रूपए) रूपये मौके पर जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर के सुचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर कार्यवाही किया गया, जहां कुछ व्यक्ति कुटेला चौक सरायपाली के पास बैठकर रुपए पैसे से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा. जिसमे  गिरजा पटेल पिता स्व.कुलेश्वर प्रसाद पटेल उम्र 43 वर्ष साकिन अचानकपाली थाना सारंगढ़, टीकाराम पटेल पिता स्व. बिशेश्वर पटेल 57 वर्ष साकिन अचानकपाली थाना सारंगढ़, पदमलोचन पटेल पिता गणेश राम उम्र 44 वर्ष साकिन अचानकपाली थाना सारंगढ़, सुकलाल यादव पिता श्यामलाल यादव उम्र 37 वर्ष साकिन अचानकपाली थाना सारंगढ़, एकनाथ नायक पिता मनबोध सिंह नायक उम्र 38वर्ष साकिन कनकबीरा थाना सारंगढ़ के कब्जे से नगदी रकम 2,82,000 रूपए 52 पत्ती ताश, 6 नग मोबाइल कीमती 30000,  1 नग कार स्विफ्ट कीमती 600000 रुपए कुल जुमला 912000 रूपये जप्त किया गया.
संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई सोनचंद डहरिया प्रधान आरक्षक अशोक बाघ आरक्षक योगेन्द्र बंजारे, कमल जांगड़े, मानवेन्द्र ढीढ़ी ठाकुरेश्वर, अमित जयसवाल सरफुद्दीन अंसारी व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button