डॉक्टरों की लापरवाही से हुई पत्नी की मौत, 11 महीनें के बाद भी न्याय के लिए भटक रहा पूरा परिवार
अभनपुर के सोनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रबंधन पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत लेकिन अभी तक न कोई जांच और न ही न्याय
– रायपुर जिले अंतर्गत आने वाला अभनपुर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार के लिए भटक रहा एक परिवार को आज 11 महीने बीत गए लेकिन न्याय नही मिला सका। इस परिवार ने दो मासूम बच्चियों के माँ को खो दिया
रायपुर/अभनपुर (गंगा प्रकाश)। डॉक्टर अपने काम में लापरवाही नहीं बरत सकता है। यदि कोई डॉक्टर ऐसा करता है तो उसका खामियाजा मरीज और उसके परिवार को भुगतना पड़ता है। लेकिन कई बार मरीजों का इलाज करते वक्त डॉक्टरों की लापरवाही के किस्से सामने आते हैं। डॉक्टर की इसी लापरवाही के चलते कई बार मरीज की जान पर भी बन आती है। डॉक्टरों की लापरवाही का ऐसा ही एक मामला रायपुर जिले अंतर्गत आने वाले अभनपुर के एक निजी हॉस्पिटल मे सामने आया है। ओमप्रकाश नामक पीड़ित ने सोनी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों पर अपने पत्नी के प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। जिसके चलते उनके पत्नी की मौत हो गई।
पीड़ित ओमप्रकाश साहू ने बताया कि मुझे अपने 3 साल की बच्ची और दुधमुंही बच्ची को सोनी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल अभनपुर की लापरवाही के चलते बिना माँ के पालने के लिए मजबूर कर दिया है। 11 महीनें से पूरा परिवार सदमे में है। 3 साल की बच्ची अपने माँ को अक्सर याद कर हमेशा पूछती रहती हैं शीशक जाती है। मैं नहीं चाहता कि जो लापरवाही उनके पत्नी के साथ हुई है वह किसी और परिवार के साथ हो। इसलिए मैं अपने पत्नी को न्याय दिलाने के लिए और इलाज में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों पर कड़ी कार्यवाही करवाना चाहता हूँ जिससे कि मेरे घर की तरह किसी और का घर परिवार बर्बाद न हो।
पूरा मामला रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले अभनपुर के सोनी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का है जंहा पीड़ित ओमप्रकाश साहू जो कि गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड के कौंदकेरा का मूलनिवासी है पीड़ित ने अपने पत्नी नम्रता साहू को 14 दिसबंर 2023 को प्रसव के लिए सोनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था जिसका प्रसव के दौरान मृत्यु हो गयी जिसके बाद पीड़ित ओमप्रकाश साहू सहित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि इसकी शिकायत सबसे पहले अभनपुर थाने में पोस्टमार्टम करवाने के लिए किया गया। जंहा बिना किसी एक परिजन व कौंदकेरा के सरपंच का बयान लिए अभनपुर पुलिस ने पंचनामा कर हस्ताक्षर करवा दिया और अपने हिसाब से बयान लिखकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कर दिया। इसके बाद पीड़ित द्वारा रायपुर सीएमओ, कलेक्टर, स्वास्थ्य मंत्री, राजिम विधायक से लेकर मुख्यमंत्री के जनदर्शन में जाकर आवेदन कर शिकायत कर चुका हूँ, मुख्यमंत्री जनदर्शन का अब तो ऑनलाइन साइड भी नही खुलता जिससे मैं अपने शिकायत की अपडेट पता कर सकूं । लेकिन अभी तक न ढंग से जांच किया गया है और न ही किसी प्रकार न्याय मिला सका है। पीड़ित ने यंहा तक बताया कि मेरी पत्नी नम्रता हमेशा हिंदी में हस्ताक्षर करती है लेकिन सोनी मल्टीस्पेशलिटी के प्रबंधन द्वारा फर्जी तरीके से सहमति पत्र में इंग्लिश में हस्ताक्षर किया गया इससे साफ पता चलता है कि अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए फर्जी हस्ताक्षर का सहारा लिया है साथ ही ऐसे कई दस्तावेज़ है जिसे तत्काल बदला गया है।
यह मामला सिर्फ ओमप्रकाश जैसे एक पीड़ित का नही ऐसे कई मामले आये दिन देखने को मिलते रहते है जंहा डॉक्टर की लापरवाही के चलते मरीजो की मृत्यु हो जाती है घर बेघर हो जाते है कोई तो सरकारी सिस्टम के चलते शिकायत नही करते और जो शिकायत करते है उसे न्याय के लिए सरकारी सिस्टम की सुस्ती और करप्शन के चलते न्याय ही नही मिल पाता ऐसे बड़े बड़े हॉस्पिटल पैसे भरकर न्याय व्यवस्था का मजाक उड़ाकर फिर से अपने काम मे लग जाते है। और फिर से नए लापरवाही को अंजाम देने से बाज नही आते।
वर्जन- डॉ. प्रज्वल सोनी (डायरेक्टर, सोनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अभनपुर)
इस मामले में जांच हुआ या चल रहा होगा इस बारे में वो सभी (ओमप्रकाश साहू) ज्यादा बता पाएंगे, लेकिन मुझे भी खेद है कि उसके पत्नी के साथ ऐसा हुआ है डॉक्टर कभी ऐसा नही चाहते, मरीज के अच्छे के लिए काम करते है। ऐसा कोई लापरवाही नही हुई है अगर ऐसे किसी मरीज की मृत्यु हो जाती है उसे लापरवाही नही कह सकते है कुछ ऐसे होते जिसे रोका नही जा सकता। मेरे द्वारा कोई दस्तावेज नही बदला गया है उनका हस्ताक्षर है हमने तो एक रुपया भी नही लिया है जो भी आरोप है झूठे है जो भी होगा जांच में आएगा हमारी नियत साफ है डॉक्टर होने के नाते अच्छा करने की कोशिश करते है।