सारंगढ़ में हुई आगजनी में सुबह 6 बजे पाया गया आग पर काबू
मेन रोड़ स्थित नटवर अग्रवाल के हाईवेयर दुकान में लगी भीषण आग,
रात 12 बजे तक नही बुझ पाई आग
लाखो रूपये का सामान जलकर खाक,
शार्ट सर्किट से आग लगने की अंदेशा,
गैस सिलेंडर, फटाका, प्लास्टिक सामान जला?
3 घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर नही पाया जा सका काबू
देर रात 12 बजे भी आग बुझाने का चल रहा है कार्य,
रायगढ़ की दो और नपा सारंगढ़ की दमकल टीम लगी है आग बुझाने में,
दुकान संचालक नवटर अग्रवाल आग बुझाने के प्रयास में झुलसा, अस्पताल में भर्ती
सारंगढ़,
सारंगढ़ के ह्दय स्थल जयस्तंभ चौक के पास मेन रोड़ में स्थित नटवर अग्रवाल का हार्डवेयर दुकान केड़िया ट्रेडर्स में आज रात 8 बजे भीषण आग लग गई।आग लगने के कारण से पूरा दुकान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि इस दुकान में प्लास्टिक सामान भरा हुआ था। हार्डवेयर और फटाका के सामान यहा पर भरा हुआ था। आग लगने के कारणो का पता नही चल पाया है। वही इस आग के कारण से दुकान संचालक को लाखो का नुकसान हुआ है। रायगढ़ एनर्जी बड़े भंड़ार और नगर पालिका निगम रायगढ़ तथा नगर पालिका सारंगढ़ की दमकल की गाड़ियो के प्रयास के बाद भी आग पर काबू नही पाया जा सका है। देर रात 12 बजे तक आग बुझाने का काम चल रहा है। घटनास्थल पर पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा, एडएसपी महेश्वर नाग और एसडीओपी स्नेहिल साहू, थाना प्रभारी विंटल साहू मौके पर उपस्थित रहे। वही कलेक्टर डां.फरिहा आलम सिद्धिकी और एसडीएम मोनिका वर्मा, सीएमओ मनीष गायकवाड़ सहित प्रशासनीक अमला भी मौके पर उपस्थित रहे।
सारंगढ़ में आज देर शाम 8 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब जयस्तंभ चौक से नंदा चौक जाने वाले मेन रोड़ में स्थित नटवर अग्रवाल पिता माखन अग्रवाल के हाईवेयर दुकान केडिया ट्रेडर्स में आग लग गई। हाईवेयर सामान और प्लास्टिक के सामानो से भरा पड़ा दुकान सह गोदाम के साथ पहले मंजिल के निवास में आग तेजी से फैलना शुरू हो गया। तथा देखते ही देखते आग की लपटे बड़ी होती चली गई जिसके बाद पूरे क्षेत्र मे हडंकप मच गया। आग के कारणो को लेकर कई प्रकार की चर्चाए भीड़ के बीच हो रही थी। वही स्थिति को भांपते हुए मोहल्लेवासियो ने नगर पालिका के फायर बिग्रेड को फोन कर सूचित किया वही विद्युत विभाग ने भी तत्काल उस क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति को विच्छेदित किया। 1/2 घंटे के अंदर ही नगर पालिका सारंगढ़ की फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझ़ाने के प्रयास मे लग गई किन्तु लगातार बढ़ते हुए लपटो को देखकर तत्काल रायगढ़ एनर्जी बड़े भंडार और नगर पालिका निगम रायगढ़ के फायर बिग्रेड़ को सूचित किया गया। वही नगर पालिका सारंगढ़ की फायर बिग्रेड की टीम पानी खत्म होने के बाद फिर से वाटर रिजार्च कर आग बुझाने के काम में जुट जाती थी तथा ऐसा उन्होने 2-3 बार किया। आग की भीषण लपटो के कारण से स्थिति अनियंत्रित होने की आशंका जाहिर होते ही प्रशासन तत्काल हरकत में आया तथा बड़े भंड़ार स्थित रायगढ़ एनर्जी और रायगढ़ नगर निगम की टीम को सूचना देकर आगजनी की भयावह स्थिति से अवगत कराया। किन्तु लगभग 9.30 बजे रायगढ़ एजर्नी की एक दमकल आग बुझ़ाने के काम में पहुंची तथा देर रात लगभग 12.00 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू करने का प्रयास जारी थी किन्तु आग पर काबू नही पाया जा सका है। इस दुकान में आग लगने के कारणो का पता नही चल पाया है किन्तु चर्चाओ की माने तो शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। वही हार्डवेयर दुकान का सामान और दुकान में स्थित प्लास्टिक के सामानो के कारण से आग बुरी तरह से फैली। वही आग लगने पर उसे बुझाने का प्रयास करते हुए दुकान का संचालक नटवर अग्रवाल पिता स्वं.माखन अग्रवाल बुरी तरह से झुलस गये उन्हे तत्काल सारंगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया किन्तु स्थिति को देखते हुए मेडिकल कालेज रायगढ़ रिफर कर दिया गया है। वही नगर पालिका सारंगढ़ के कर्मी सुनील पांड़े इस आग बुझाने के फेर में दो से तीन जगहो पर झुलस गये है।
दहशत और भय के वातावरण मे सारंगढ़ का व्यापारिक क्षेत्र?
प्रत्यक्षदर्शियो ने आग की लपटो को लगभग 8 बजे के आसपास देखा जिसके बाद उसे बुझ़ाने का प्रयास नटवर अग्रवाल और उसके परिजन करने लगे। इन बातो से अंजान घर के महिलाएं पहले मंजिल पर अपने गृहस्थी कार्य में व्यस्त थे। सूत्रो की माने तो शार्ट सर्किट से लगा आग हार्डवेयर सामान को अपने चपेट मे ले लिया वही इस दुकान में लगभग 80 प्रतिशत से अधिक सामान प्लास्टिक का था जिसके कारण से आग बुरी तरह से फैलना शुरू कर दिया। वही इस आग लगने के बाद दुकान में आग की लपटे ने रौद्र रूप धारण करना शुरू कर दिया किन्तु घर के पहले मंजिल पर परिवार की महिलाएं और बच्चे निवासरत थे जिनको पड़ोसी के छत से बाहर निकालने का कार्य मोहल्ले के निवासियो ने अपने जान को जोखिम मे डालकर किया। पड़ोसी के छत से किसी तरह से बचाकर उन्हे बाहर निकालने का इस साहस भरा कार्य करने के कारण से जनहानि नही हो पाई नही तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वही आग लगने के बाद वहा हुए धमाको से पूरा क्षेत्र दहशत मे आ गया। किसी ने इसे गैंस सिलेंडर का फटना बताया तो किसी ने इसे दुकान में रखा हुआ फटाखा के कारण से धमाका बताया किन्तु इससे आग का फैलाव काफी तेजी से हुआ। इस बढ़ते आग पर काबू पाने के लिये पड़ोसियो को भी अपने-अपने घर खालीकराकर सुरक्षित स्थान पर जाने मे मोहल्लेवासी लग गये थे वही सारंगढ़ नगर पालिका की दमकल की टीम आग बुझ़ाने में मशक्कत करने में जुटी रही। किन्तु कम क्षमता के इस दमकल के बस मे भीषण आग नही बुझ सकता था इस कारण से प्रशासन ने तत्काल रायगढ़ एजर्नी बड़ें भंडार तथा नगर पालिका निगम रायगढ़ के फायर ब्रिगेंड की टीम को सारंगढ़ भेजने के लिये जिला प्रशासन रायगढ़ से संपर्क कर सहायता मांगी। जिस पर देररात 9.30 बजे रायगढ़ एनर्जी की एक दमकल मौके पर पहुंची तथा थोड़ी देर बाद रायगढ़ नगर निगम की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दोनो दमकल तथा सारंगढ़ नगर पालिका की दमकल के द्वारा आग बुझ़ाने का कार्य किया गया तथा देररात 12.00 बजे तक आग पर काबू करने का प्रयास जारी था। किन्तु अभी तक सफलता नही मिल पाई है।
जुट गये सारंगढ़वासी इस आपदा में सहायता करने
सारंगढ़ शहर के व्यापारिक क्षेत्र मेन रोड़ में हुए इस आगजनी को लेकर शहर की सैकड़ो की भीड़ मौके स्थल पर पहुंच गई और अपने स्तर पर सहयोग करने के लिये कुछ ना कुछ उपाय करने मे जुट गये। कोई पाईप बिझाकर आग पर काबू करने के लिये जुट गये तो कई युवा नगर पालिका सारंगढ़ के दमकल मे सहयोग करने के लिये जुट गये। वही कुछ युवाओ ने ट्रेफिक व्यवस्था में भी सहयोग करना शुरू कर दिया तथा अस्त-व्यस्त खड़े वाहनो को किनारे कर दमकल गाड़ियो के लिये रूट बनाने मे मदद करना शुरू कर दिया। वही इस आपदा में काई हंगामा नही करते हुए प्रशासन को सहयोग करने मे सारंगढ़ के युवाओ ने सराहनीय काम किया।
सिलेंडर विस्फोट की आशंका से दहल उठा सारंगढ़?
सारंगढ़ के इस हार्डवेयर दुकान में गैंस सिलेंडर रहने की बाते छन-छनकर सामने आ रही है। चर्चाओ की माने तो यहा पर लगभग तीन या चार भरा हुआ गैंस सिलेंडर के होने का दावा किया जा रहा है। वही आग बुझ़ाते समय दो बार धमाको की आवाज से क्षेत्र में दहशत का वातावरण बन गया था। इस मामले मे अभी तक कोई पुष्टि प्रशासनिक अधिकारियो के द्वारा नही किया गया है किन्तु धमाको को आवाज से क्षेत्र मे भय का वातावरण बन गया था। बताया जा रहा है धमाको और गैंस सिलेंडर के दावो के कारण से भी दमकल कर्मी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे है तथा समाचार लिखे जाने तक दो शटर तोड़कर दुकान कें अंदर घुसने का प्रयास जारी था। वही बहुत पुराना मकान होने तथा लकड़ी के म्यार से मकान के निमार्ण होने से दमकल कर्मी भी बहुत सावधानी के साथ काम को पूरा करने मे जुटे हुए है।
नया जिला में आवश्यकता है आपदा प्रबंधन के सुविधाओ की
सारंगढ़ को जिला बने 100 दिन से अधिक हो गया है और नये जिले मे केवल सारंगढ़ नगर पालिका के पास ही कम क्षमता के एक दकमल उपलब्ध है। इसी दमकल से सरिया, बरमकेला, सरसीवां, कोसीर, भटगांव और बिलाईगढ़ अंचल के लगभग 7 लाख की आबादी को सुरक्षित रखा जा रहा है। ऐसे मे नये जिले मे आपदा प्रबंधन केन्द्र और दमकल आदि की सुविधाओ की सख्त आवश्यकता है। रायगढ़ एनर्जी बड़े भंडार लगभग 35 किलोमीटर दूर होने के कारण से 1 घंटे में ही सारंगढ़ को सहायता प्रदान करने के लिये जुट गया किन्तु जल्द ही नये जिलें सारंगढ़ को मानव संसाधन और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र मे आत्मनिर्भर होना पड़ेगा।