
39 नग मवेशी को पुलिस ने छुड़ाया.
सरायपाली,
सिंघोडा पुलिस ने 7 फरवरी 2025 को मुखबिर की सुचना पर ग्राम दीवानपाली में एक स्कूल के पीछे मवेशीयो को ओड़िशा जाने से पकड़ा है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबीर के बताये हुए स्थान पर कई संख्या में मवेशी (गाय, बछडा) मिले एवं अन्य कोई भी व्यक्ति नही मिला,
गिनती करने पर 17 नग गाय, 01 नग बैल, 15 नग बछिया, 06 बछडा कुल 39 नग मवेशी (गाय, बैल, बछिया, बछडा) मिले मौके. जिन मवेशियो की पालन पोषण व्यवस्थापन हेतु मां भगवती बहुउद्देशी गौ शाला सोनपुरी थाना बलौदा को सुरक्षार्थ दिया गया.मामले में अज्ञात आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।