
लिजिंर के शासकीय स्कूल से 1 लाख रूपये का सामान पार!
नये साल में चोरो ने मचाल धमाल, पुलिस को दी चुनौती
नये जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में चोरो का उत्पात
बरमकेला,
विकास खंड बरमकेला अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिंजीर में चोरी का मामल सामने आया है।रोज की तरह जब स्वीपर द्वारा स्कूल समय में दरवाजा खोलने गया हुआ था।जब वह मेन दरवाजे से अंदर गया तब स्कूल अंदर पानी फैला हुआ दिखा,व आरओ जगह पर नही मिला,वही बगल के दरवाजे का ताला टूटकर लटका मिला। स्वीपर द्वारा मामले की जानकारी प्राचार्य,शाला समिति अध्यक्ष व अन्य को दी गयी। प्राचार्य व अन्य द्वारा निरीक्षण किये जाने पर मेन दरवाजे के बगल वाला दरवाजा के साथ आफिस का ताला टूटना पाया गया।प्रथम दृष्टया में कटर से काटना व काटकर किसी भारी सामान से तोड़ने की कोशिश की गयी होगी प्रतीत हो रहा था। अज्ञात चोरों के द्वारा दरवाजा तोड़कर कमरे में रखे कंप्यूटर सेट यूपीएस,लैपटॉप,खेल सामान, साउंड बॉक्स,इंडक्शन और पानी फिल्टर लगभग 128346/ रूपये का सामान चोरी करके ले गए। बता दें कि इससे पहले क्षेत्र में कई स्कूलों में चोरी की वारदात सामने आई है।
मौके पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी व पुलिस को दी गयी सूचना
स्वीपर द्वारा अध्यक्ष व प्राचार्य कदम पटेल को सूचना मिलने पर,तुरंत अध्यक्ष व प्राचार्य पहुंच गए।विद्यालय परिसर का निरीक्षण के पश्चात मामले की सूचना बिना समय गवांए अपने संबंधित अधिकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी व बरमकेला पुलिस को दी गयी।मामले में शिक्षा अधिकारी व बरमकेला पुलिस द्वारा भी घटनास्थल की जांच की गई।
कम्प्यूटर चोरी से स्कूल की बढ़ी परेशानी
आज के डिजिटल युग मे सभी कार्य ऑनलाइन और कम्प्यूटरीकृत हो गए है।विद्यालयों द्वारा भी बच्चों की जानकारी व अन्य डेटा कम्प्यूटर में सुरक्षित कर रखते है।प्राप्त जानकारी के अनुसार लिंजीर विद्यालय द्वारा विगत तीन वर्ष से बच्चों व अन्य विभागीय जानकारी कम्प्यूटर में सुरक्षित कर रखा था।जिसकी चोरी हो जाने से अब विद्यालय की मुश्किल बढ़ गयी है।
घटना के 2 दिन बाद भी एफआईआर नही?
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिंजीर में 1 जनवरी की रात को इस चोरी को अंजाम दिया गा जिसकी जानकारी 2 जनवरी को पुलिस को दिया गया। जिसके बाद 3 जनवरी और 4 जनवरी को भी पुलिस के द्वारा अभी तक एफआईआर दर्ज नही किया गया है। जिससे पुलिस की सक्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। आज देर शाम तक इस मामले मे अभी तक एफआईआर तक दर्ज नही करने से ही ज्ञात हो रहा है कि पुलिस इस मामले को लेकर कितना संजीदा है।
फोटो-103
सूरज होटल से मोटर सायकल पार
सारंगढ़ के बस स्टैंड के पास पुलिस चौकी के सामने स्थित सूरज होटल में चाय पीने के लिये रूकने वाले खेमराज साहू का मोटर सायकल को अज्ञात चोरो ने दिन-दहाड़े पार कर दिया।बताया जा रहा है कि खेमराज साहु पिता श्री विशेश्वर साहु उम्र 36 वर्ष सा0 कोसिर छोटे थाना सिटी कोतवाली सारंगढ का निवासी है जो आज दिनांक 03.01.23 को अपने निजी काम से साथी गौरीशंकर साहु के साथ सारंगढ आया था जो करीब 03:50 बजे सुरज होटल बस स्टैण्ड सारंगढ में चाय पीने के लिये अंदर गया तथा बाहर मे मो0सा0 हिरो स्लेहूण्डर प्लस जिसका क्र0 CG13AD0847 कीमत 12000 रू0 को होटल के बाहर खडा किया था चाय पीने के बाद बाहर निकले तो मोटर सायकल जहां खडा किये थे वहां नही था आस पडोस में पता किया कोई पता नही चला। जिसके बाद पुलिस थाना में आकर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। सारंगढ़ कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
बरमकेला क्रिकेट स्टेड़ियम से बाईक पार
बरमकेला में मैच देखने आये ग्रामीण का मोटर सायकल को अज्ञात चोरो ने पार कर दिया। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार राम प्रसाद माझी थाना उप0 आकर एक लिखित आवेदन मोटर सायकल को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी करने के संबंध में पेश किया रामप्रसाद माझी पिता संतराम माझी उम्र 46 वर्ष जाति कोडाकु निवासी नावापाली तह. बरमकेला जिला सारंगढ- बिलाईगढ छ0ग0 का निवासी है। उसके नाम से एच.एफ. डिलक्स दो पहिया मोटर सायकल जिसका रजिस्टे्रशन CG 13 UJ 0883 जो नीला/काला कलर का है जिसका अनुमानित लागत 20000 रूपये है। जिसमें उसका पुत्र सरोज कुमार माझी द्वारा दिनांक 24/12/2022 को दोपहर 01/00 बजे से बरमकेला स्टेडियम क्रिकेट देखने आया था कि मैच समाप्ति के पश्चात शाम समय 04/30 बजे के आसपास आकर देखने से उक्त जगह पर वाहन नही था जो कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त वाहन को चोरी कर ले गया है। मोटर सायकल को आसपास के गांव में खोजबीन करने के बावजुद भी नहीं मिल रहा है। जिससे आज दिनांक 03/01/2023 को थाना रिपोर्ट करने आये है। प्रार्थी की शिकायत पर बरमकेला पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ एफआईआप पंजीबद्ध कर लिया है।