
सारंगढ़ में गणतंत्र मेला और श्री विष्णु महायज्ञ आयोजन की अनुमति हेतु कलेक्टर और एसडीएम से मिला
प्रतिनिधिमंडल
सारंगढ़,
अमर शहीदो की याद में आजादी के बाद से ही संपन्न होते आ रहा गणतंत्र मेला और श्री विष्णु महायज्ञ के लिये इस वर्ष अनुमति प्रदान करने के लिये मेला समिति की ओर से प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्टर डा.फरिहा आलम सिद्धिकी तथा एसडीएम मोनिका वर्मा से मुलाकात कर अनुमति प्रदान करने संबंधी ज्ञापन प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि यह गणतंत्र मेला 26 जनवरी से 3 फरवरी तक प्रतिवर्ष जवाहर भवन प्रांगण में आयोजित होता है। गत दो वर्षो में कोरोना लहर के कारण से मेला की अनुमति नही मिल पाई थी किन्तु विधि-विधान के साथ श्री विष्णु महायज्ञ का पूजा अर्चना संपन्न हुआ था। ऐसे मे इस वर्ष सामान्य होते जन-जीवन के बीच पुन: गणतंत्र मेला और श्री विष्णु महायज्ञ की अनुमति प्रदान करने के लिये आज मेला समिति और नगरवासियो का प्रतिनिधिमंडल ने आज कलेक्टर डां.फरिहा आलम सिद्धिकी तथा एसडीएम मोनिका वर्मा को ज्ञापन सौपकर मेला के लिये अनुमति प्रदान करने का आग्रह करते हुए ज्ञापन सौपा। मेला समिति के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अनुमति प्रदान होते ही मेला के संबंधित दुकानदारो तथा मनोरंजन के लिये आने वाले झूला तथा मीनाबाजार के संचालको को सूचित करके तैयारी प्रारंभ करना होगा। इस कारण से जल्द से जल्द मेला लगाने के लिये अनुमति प्रदान करने के लिये ज्ञापन सौपा गया। वही अधिकारियो ने इस संबंध मे स्थिति का आंकलन का जायजा लेने की बात कही। बताया जा रहा है कि एसडीएम मोनिका वर्मा ने कुछ दिन कोरोना की स्थिति को देखने के बाद निर्णय लेने की बात कही है।
कलेक्टर तथा एसडीएम को ज्ञापन सौपने वालो में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अजय गोपाल, नगर पालिका सारंगढ़ के विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे, एल्डरमैन पवन अग्रवाल,विश्वनाथ बहिदार,विरेन्द्र निराला, राजेश जायसवाल, दीनानाथ खूंटे, जीवन रात्रे, जीतेन्द्र गुप्ता, विवेक ठाकुर, तुलाराम सोनवानी,भोला गिरी सहित काफी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।