
शराब पीकर लड़ने वालो को समझाना ग्रामीण को पड़ा महंगा, ग्रामीण पर टूट पड़े शराबी के रिश्तेदार
सिर पर राड से हमला, खूना-खूना हो गया गया ग्रामीण,
कनकबीरा चौकी के कोर्रापानी गांव की घटना,
हमला करने वाले आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज,
सारंगढ़,
रोहित बरिहा पिता सरधाराम बरिहा उम्र 42 वर्ष, ग्राम कोर्रापानी मे रहता है रोजी मजदूरी का काम करता है दिनांक 25.12.2022 के करीबन 6.30 बजे शाम को अपने गांव के मोहल्ले मे घुमने फिरने के लिए निकला था कि मोहल्ले के अमृतलाल के किराना दुकान के पास गांव के टेकलाल एवं उसके पिता चिनीलाल शराब पिये हुए थे जो आपस मे झगड़ा हो रहे थे तो रोहित ने टेकलाल को बोला कि आपस मे क्यों झगड़ा हो रहे हो। इतना बोलने पर टेकलाल बोला की हमारे आपसी झगड़ा को तुम कौन होते हो समझानें बोलने वालें कहकर आवेश मे आकर अश्लील गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का से मारने पीटने लगा तभी टेकलाल का चाचा बाबूलाल दौड़ते आया और अपने हाथ मे रखे राड से रोहित के सिर मे मार दिया जिससे उसके सिर मे चोट लगकर खून निकलने लगा। इस लड़ाई में रोहित का बेटा सुखसागर बरिहा बीच बचाव किया और रोहित को घर लेकर आया। टेकलाल व उसके चाचा बाबूलाल जान से मारने की धमकी देते हुए अपने घर चले गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 294,506,323,34 भादवि का घटित करना पाये जाने से आरोपीयो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।