जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

मोर गांव मोर पानी महाअभियान: खोरीगांव पंचायत में जल संरक्षण के लिए सैकड़ों ग्रामीणों ने किया श्रमदान

मोर गांव मोर पानी महाअभियान: खोरीगांव पंचायत में जल संरक्षण के लिए सैकड़ों ग्रामीणों ने किया श्रमदान

मोर गांव मोर पानी महाअभियान: खोरीगांव पंचायत में जल संरक्षण के लिए सैकड़ों ग्रामीणों ने किया श्रमदान

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/बरमकेला,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की ग्राम पंचायत खोरीगांव में "मोर गांव मोर पानी" महाअभियान के अंतर्गत जल संरक्षण और संवर्धन हेतु एक विशेष श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे एवं इंद्रजीत बर्मन जिला सीईओ के निर्देश पर,

मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय पटेल के नेतृत्व और कार्यक्रम अधिकारी कमलेश मेहरा के मार्गदर्शन में यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। गांव के सरपंच तिलक महाजन बोबा ने ग्रामीणों को प्रेरित कर अभियान में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। उनके आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष एकत्रित हुए और गांव के मुख्य तालाब की सफाई एवं सौंदर्यीकरण में श्रमदान किया।

यह तालाब गांव का प्रमुख स्नान एवं दैनिक उपयोग का जल स्रोत है, जिसे स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। जनपद पंचायत के सीईओ अजय पटेल ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के उत्साह और कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जनभागीदारी जल संरक्षण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अभियान में सचिव गिरजानंद पटेल तकनीकी सहायक वोपेंद्र साहू, योगेश एवं रोजगार सहायक शीतल पटेल सहित अनेक ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से योगदान दिया। यह कार्यक्रम सामुदायिक सहभागिता की मिसाल बन गया है, जिससे अन्य गांवों को भी प्रेरणा मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button