
ट्रेक्टर की ठोकर से मोटर सायकल सवार घायल, जुर्म दर्ज
सारंगढ़ के रायपुर रोड़ में सहसपुर के पास की घटना
सारंगढ़,
कोलज की पढ़ाई करके वापस घर आ रहे कालेज के स्टुड़ेंट के मोटरसायकल को बेसुध ट्रेक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए ठोक दिया जिससे मोटर सायकल सवार तीन लोगो को चोट आई है। पिड़ित की शिकायत पर सारंगढ़ कोतवाली पुलिस ने नरेश यादव निवासी सहसपुर के ट्रेक्टर चालक के खिलाफ भादवि 279,337 के तहत अपराध दर्ज किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को कुमारी सुभम दुबे सीपीएम साईस एवं आर्ट कालेज दानसरा पढाई करती है दिनांक 05.12.2022 को मेरी बहन अपने साथी लोकेश एवं चित्ररेखा कुर्रे के साथ मोटर सायकल में बैठ कर दिनांक 05.12.22 को सारंगढ तरफ आ रही थी की करीब 03.45 बजे सहसपुर सोसायटी के पास पहूचे थे कि नरेश यादव निवासी सहसपुर का ट्रेक्टर महेन्द्र का चालक ट्रेक्टर को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते ला कर लोकेश के मोटर सायकल को ठोकर मार कर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे सुभम दुबे चित्रलेखा कुर्रे, व लोकेश को चोटे आई है मोटर सायकल भी क्षति ग्रस्त हो गया। कु शुभम दुबे अपने साथी लोकेश के मोटर सायकल चित्रलेखा कुर्रे के साथ बैठकर सारंगढ़ तरफ आ रही थी । मोटरसायकल को लोकेश चला रहा था कि दिनांक -05 / 12 / 2022 के 3.45 बजे दिन के आसपास नरेश यादव के ट्रेक्टर को चलाते हुऐ लाकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे मेरे बहन को ज्यादा चोट लगा एवं उनके साथीयों को हल्का फुल्का चोट लगा है। कु शुभम दुबे को ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारंगढ़ भर्ती किये जिसको रायगढ़ रिफर K.G.H. रायगढ़ वाहन 108 के द्वारा पहुंचाया गया । जिनका बेहतर ईलाज हेतु रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हास्पिटल में ईलाज करवाये है। सारंगढ़ पुलिस ने शिकायत पर नरेश यादव के ट्रेक्टर के चालक के खिलाफ भादवि 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।