
30 हजार मूल्य के गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
डोंगरीपाली पुलिस की कार्यवाही,
सारंगढ़,
डोंगरीपाली पुलिस को आज मुखबीर से सुचना मिला कि एक काला नीला रंग के बिना नम्बर वाली मोटर सायकल बजाज सीटी 100 में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सोहेला उड़ीसा से बरमकेला की ओर जाने वाला है। मुखबीर की सूचना पर ग्राम डोंगरीपाली गैस गोदाम के आगे सोहेला बरमकेला मार्ग पहुंचकर घेराबंदी किया जो कुछ देर में मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक काला नीला रंग के बिना नम्बर वाली मोटर सायकल बजाज सीटी 100 सोहेला उड़ीसा की ओर से आते दिखा जिसे घेराबंदी कर रोका गया , रोककर मोटर सायकल सवार से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम लक्ष्मी नारायण महंत पिता सोन साय महंत उम्र 33वर्ष साकिन कोकडीतराई वार्ड नं . 15 किरोडीमल नगर थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ छ0ग0 का रहने वाला बताया, जिसकी तलाशी लेने पर काला नीला रंग के बिना नम्बर वाली मोटर सायकल बजाज सीटी 100 व मो0सा0 के टंकी के उपर रखे उसके एक काला लाल रंग के बैग को तलाशी किया गया तलाशी दौरान लाल काले रंग के बैग अंदर रखा हुआ 03 हरे रंग की झिल्ली में भरा संदिग्ध मादक पदार्थ गांजा जैसा कुल 03 पैकेट रखा हुआ मिला, पैकेट में 1-1 किलोग्राम जुमला 03 पैकेट में 03 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 30000 / – ( तीस हजार रू . ) का होना पाया गया। आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 20 B NDPS ACT का अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त गांजा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक काला नीला रंग के बिना नम्बर वाली मोटर सायकल बजाज सीटी 100 कीमती करीबन 10000 / दस हजार रू .) को NDPS ACT के तहत जप्त कर लिया गया है।