जिले का सबसे बड़ा मिडिया ग्रूप सारंगढ़ टाईम्स लेकर आया है बम्फर ऑफर
अब सिर्फ 1 रूपए में विज्ञापन का प्रकाशन
सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल सर्विस.
आप सभी जानते हैं कि समाचार के क्षेत्र में सारंगढ़ टाईम्स ग्रुप पिछले 15 वर्षों से अंचल वासियों की सेवा कर रहा है जिसमें आप सभी के अपनेपन और उत्साहवर्धन के फलस्वरूप सारंगढ़ टाईम्स आज दैनिक अखबार, वेब पोर्टल और युट्युब चैनल के माध्यम से जिले वासियों समेत प्रदेश की सेवा कर रहा है। आप सभी का आर्शीवाद ही है कि हमारे खबरों को पढने वाले और देखने वाले पाठकों/दर्शकों की संख्या आज प्रतिदिन लगभग 15000 से 20000 है जो हमारे लिए बेहद गर्व का विषय है। आप सभी के उत्साह वर्धन व मिले हुए अपार स्नेह को आत्मसात करते हुए सारंगढ टाईम्स भी अपने पाठकों और अंचल के व्यापारी भाईयों को स्वयं से जोडने हेतु पुरे प्रदेश का सबसे शानदार विज्ञापन ऑफर का पैकेज लाया है। सारंगढ़ टाईम्स लेकर आया है व्यापारीबंधुओं और किसी भी क्षेत्रों में कार्य करने वाले जिले वासियों के लिए शानदार ऑफर। अब आप अपने कार्यक्षेत्र का प्रचार प्रसार न्युनतम से न्युनतम शुल्क में कर सकते हैं। ऐसा न्युनतम शुल्क जो आज तक किसी भी मिडिया ग्रुप के द्वारा नही लाया गया है। एक महीने तक चलने वाले इस ऑफर का आनंद लीजिए और अपने कार्यक्षेत्र व व्यवसाय के प्रचार प्रसार में लाभ प्राप्त किजिए।
व्यवसायी वर्ग के लिए मात्र 6000 में दमदार विज्ञापन पैकेज
सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल लेकर आया है सिर्फ 6000 रूपए के मासिक पैकेज में मनमोहक विज्ञापन पैकेज। अब आप मात्र 6000 रूपए का भुगतान कर के अपने प्रतिष्ठान अथवा संस्था का पुरे महीने भर प्रचार प्रसार कर सकते हैं। 6000 के मासिक पैकेज में माह में एक दिन दैनिक सारंगढ़ टाईम्स अखबार में फुल पेज का विज्ञापन प्रकाशन होगा तो वहीं पुरे महीने भर 4’’ बाई 6‘‘ के साईज में अखबार में आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन प्रकाशन होगा। उसके अलावा वेब पोर्टल सारंगढ़ टाईम्स डॉट ईन में ’’ए फोर‘‘ साईज में पुरे महिने भर प्रकाशित होने वाने 300 न्युज लिंक में विज्ञापन के रूप में व्युवर्स को देखने को मिलेगा। यही नही आपके प्रतिष्ठान का 1-1 मिनट का दो रील्स न्युज भी छत्तीसगढ़ी वॉईस ओवर के साथ में बनाकर न्युज चैनल में प्रकाशन किया जाएगा ताकि आपके प्रतिष्ठान अथवा संस्थान का वर्तमान समय के सभी प्लेटफार्म में प्रचार प्रसार हो सके। सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लिए ई- डायरेक्ट्री का काम भी प्रारंभ कर रहा है जिसके माध्यम से जिले के सभी व्यवसायी और सभी अधिकारी एक लिंक क्लिक के माध्यम से एक साथ एक विंडों में नजर आएंगे। 6000 मासिक पैकेज लेने पर आपका नाम पता और प्रतिष्ठान का विवरण उक्त ई- डायरेक्ट्री में निशुल्क उल्लेखित होगा। महज 6000 के मासिक शुल्क में अंचल वासियों के लिए एक शानदार विज्ञापन प्रकाशन का अवसर है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है। उक्त सुविधा का लाभ लेने हेतु 9827893338 में फोन पे/पेटीएम करें और स्क्रिन शॉट उक्त नम्बर में भेजें।
दैनिक अखबार में मात्र 2000 के शुल्क में एक पेज विज्ञापन
सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल के द्वारा अभी तक का सबसे सस्ता विज्ञापन प्रारूप लाया गया है जिसके माध्यम से आप न्युनतम से न्युनम शुल्क के साथ हमसे जुड़ सकते हैं। महीने भर चलने वाले ऑफर में जिले के सबसे लोकप्रिय अखबार में विज्ञापन प्रकाशन का शुल्क भी बेहद कम कर दिया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हमसे जुडे। नीचे दिये फोटो में विज्ञापन का पुरा विवरण देख सकते हैं। उक्त सुविधा का लाभ लेने हेतु 9827893338 में फोन पे/पेटीएम करें और स्क्रिन शॉट उक्त नम्बर में भेजें।
वेब पोर्टल में मात्र 1000 रूपए के मासिक शुल्क में विज्ञापन
सारंगढ़ टाईम्स डॉट ईन में आप अब सबसे सस्ते विज्ञापन शुल्क के साथ अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन कर सकते हैं। महज 1000 के मासिक शुल्क में ए फोर साईज विज्ञापन 300 खबरों के दौरान वेबपोर्टल में प्रकाशित होंगे। महीने में लगभग 300 न्युल लिंक में आपके विज्ञापन का प्रकाशन होगा। पोर्टल की खबरों को महीने में औसतन 50 हजार से से अधिक लोगों के द्वारा देखा जा रहा है। उक्त सुविधा का लाभ लेने हेतु 9827893338 में फोन पे/पेटीएम करें और स्क्रिन शॉट उक्त नम्बर में भेजें।
आपके प्रतिष्ठान अथवा संस्था का विडियो रील्स मात्र 500 रूपए में
इन दिनों शार्टस और रील्स विडियो का दौर चल रहा है ऐसे में सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल के द्वारा महज 500 के शुल्क में एक रील्स न्युज का ऑफर लाया गया है जिसमें आपके प्रतिष्ठान के विडीयो फोटो को सलंग्न करके एक मिनट का विडियो क्लिप बनाया जाएगा जिसमें छत्तीसगढी में न्युज चैनल के एंकर का वॉईस ओवर भी रहेगा। बेहद कम दर में मिल रहे इस सुविधा का लाभ लेकर आप अपने प्रतिष्ठान के प्रचार प्रसार को गति दे सकते हैं। उक्त रील्स को सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल यु ट्युब चैनल में प्रकाशित भी किया जावेगा। उक्त सुविधा का लाभ लेने हेतु 9827893338 में फोन पे/पेटीएम करें और स्क्रिन शॉट उक्त नम्बर में भेजें।
मात्र 100 रूपए में प्राईवेट जॉब की जानकारी
सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल जिले के प्रतिष्ठान संचालकों और जॉब ढुंढने वालों के लिए लेकर आया है मात्र 100 रूपए में जॉब गैलरी का ऑप्शन। अगर आप एक प्रतिष्ठान अथवा संस्था के संचालक हैं और आपको अपने प्रतिष्ठान के लिए कर्मचारी की आवश्यकता है तो महज 100 रूपए का शुल्क देकर अपने उक्त विषय को प्रकाशित करवा सकते हैं। उसी तरह किसी को जिले के प्राईवेट सेक्टर में जॉब की जरूरत है तो जरूरतमंद युवक युवती के बायोडाटा को कुछ शर्तो के साथ सारंगढ टाईम्स के वेबपोर्टल मे (वेलिडीटी 6 माह) और दैनिक अखबार दैनिक सारंगढ़ टाईम्स अखबार के एक अंक में प्रकाशित किया जावेगा। उक्त सुविधा के लिए आपको सिर्फ एक बार 100 रूपए का शुल्क देना होगा। उक्त सुविधा का लाभ लेने हेतु 9827893338 में फोन पे/पेटीएम करें और स्क्रिन शॉट उक्त नम्बर में भेजें।
सिर्फ 10 रूपए में विज्ञापन प्रकाशन
ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए हमारा मिडिया ग्रूप लेकर आया है 10 रूपए में विज्ञापन का ऑफर। महज 10 रूपए प्रतिदिन के शुल्क में आप ’’ए 8’’ साईज का स्लाईड शो विज्ञापन महीने भर के लगभग 300 न्युज लिंक में पाएंगे। यह एक न्युनतम शुल्क है जिसका उद्देश्य है कि आपके व्यवसाय का प्रचार प्रसार पैसे की वजह से प्रभावित ना हों। उक्त विज्ञापन का प्रकाशन सारंगढ़ टाईम्स डॉट ईन के वेबपोर्टल में होगा। उक्त सुविधा का लाभ लेने हेतु 9827893338 में फोन पे/पेटीएम करें और स्क्रिन शॉट उक्त नम्बर में भेजें।
महज 1 रूपए में प्रतिष्ठान का नाम ई – डायरेक्ट्री में प्रकाशन
आप सभी जानते हैं कि आज के दौर में 1 रूपए में विज्ञापन करने वाला दुनिया में कोई मिडिया ग्रुप नही है लेकिन सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल सर्विस लेकर आया है महज 1 रूपए प्रतिदिन के अतिन्युनतम शुल्क में प्रतिष्ठान का विज्ञापन। सर्वजन को विदित है कि इंटरनेट के इस जमाने में एक तरफ प्रतिस्पर्घा बढ़ती जा रही है तो वहीं इंटरनेट मंे बहुत से ऐसेे मोबाईल ऐप्स आ गए हैं जिसमें आपको देश-प्रदेश और जिले के प्रतिष्ठान संचालकों के नाम मिल जाते हैं लेकिन दिनों दिन यह सुविधा जटिल होती जा रही है और कुछ प्रतिष्ठान संचालकों को छोड़ दिया जाए तो 90 प्रतिष्ठान दुकानदारों का नाम इंटरनेट में उपलब्ध नही होता। इसलिए सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल ने छोटे बडे सभी दुकानदारों के लिए जिले का प्रथम ई – डायरेक्ट्री बनाने का संकल्प लिया है जो वर्षों तक चलने वाली एक सतत प्रक्रिया है। ई – डायरेक्ट्री में जिले के सभी प्रकार के छोटे बडे प्रतिष्ठान, कार्यालय, संस्था, समिति और सेवादाताओं के नाम ’’एक सुची’’ में अंकित होंगे। उदाहरण के लिए प्लंबर, टाईल्स मिस्त्री, पेंटर, बिजली फिटिंग जैसे सेवा दाताओं से लेकर जिले के बडे बडे शोरूम संचालकों व अधिकारियों के नाम भी उक्त ई डायरेक्ट्री में सम्मिलित किये जाएंगे। जिले के उक्त ई – डायरेक्ट्री में आपके प्रतिष्ठान का नाम प्रकाशन महज 1 रूपए प्रतिदिन अर्थात 365 रूपए के सालाना शुल्क में शामिल होगा। यही नही दैनिक अखबार सारंगढ़ टाईम्स के ’’किसी एक अंक’’ में भी उक्त नामों का प्रकाशन किया जावेगा। ई – डायरेक्ट्री का सबसे बड़ा लाभ प्रतिष्ठान संचालकों का तब होगा जब कोई उपभोक्ता एक से अधिक प्रतिष्ठान संचालकों का नाम ढंुढना चाहेगा। अगर आप अपने व्यवसाय और अपने कार्य को पहले से और ज्यादा बेहतर बनाना चाहते हैं तो सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल आपको बेहतरीन विकल्प दे रहा है। उक्त सुविधा का लाभ लेने हेतु 9827893338 में फोन पे/पेटीएम करें और स्क्रिन शॉट उक्त नम्बर में भेजें।
पर्सनल न्युज रिर्पाेटर की सुविधा उपलब्ध
सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल सर्विस सभी व्यक्ति, प्रतिष्ठान, संस्था के सकारात्मक कार्यों को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा सर्विस् प्रोवाईड करने जा रहा है जिसका लाभ किसी भी क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग ले सकते हैं। अगर आप व्यवसायिक क्षेत्र से है, आप शासकिय क्षेत्र से हैं या आप सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हैं और आप चाहते हैं कि आपके द्वारा किये जा रहे कार्यो का प्रचार प्रचार ज्यादा से ज्यादा हो लेकिन आपके पास समय का अभाव है तो यह सुविधा सिर्फ आपके लिए है। सारंगढ टाईम्स डीजिटल सर्विस आपके लिये लेकर आया है ’’पर्सनल न्युज रिर्पाेटर’’ की सुविधा जो आपके पद व कद को ध्यान में रखते हुए आपके लिए 300 से 500 शब्दों के महीने में 4 न्युज कंटेंट तैयार कर के आपको प्रदान करता है जिसका प्रकाशन आप अपनी ईच्छानुसार किसी भी मंच के माध्यम से करवा सकते हैं। अगर आप किन्ही विशेष विषयों पर न्युज चाहते हैं तो उन विषयों पर भी पीएनआर सुविधा आपको उपलब्ध होगी। उक्त सुविधा के लिए आपको महज 1000 रूपए मासिक शुल्क देना होगा। वहीं ’’सालाना पैकेज‘‘ लेने पर 10000 की राशि देय होगी। उक्त सुविधा का लाभ लेने हेतु 9827893338 में फोन पे/पेटीएम करें और स्क्रिन शॉट उक्त नम्बर में भेजें।
यह ऑफर सीमित समय के लिए है, अगर आप इसका लाभ उठाना चाहते हैं और सारगढ़ टाईम्स में अपने व्यापार का विज्ञापन करना चाहते हैं तो 9827893338 अथवा 7987698600 में सारंगढ़ टाईम्स डीजिटल सर्विस से सम्पर्क कर सकते हैं।