जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

दानसरा हाईवे पर धान से भरी ट्रक ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, भिड़ंत इतनी जबरदस्त की 80 फीट तक घसीटता रहा स्कार्पियो

दानसरा हाईवे पर धान से भरी ट्रक ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, भिड़ंत इतनी जबरदस्त की 80 फिट तक घसीटता रहा स्कार्पियो

सारंगढ़/दानसरा,

सारंगढ़-बिलाईगढ़ के दानसरा पर बाईपास सड़क मार्ग पर स्थिति चौक में दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।आए दिन इस मार्ग पर बड़ी घटना घट रही है जिसमें जान-माल का भी नुकसान हो रहा है। गुरुवार को सुबह करीब 9 बजे बरमकेला मार्ग से आ रही स्कॉर्पियो क्रमांक सी.जी.13 एक्स 2218 को रायपुर हाइवे मार्ग से आ रहे धान से भरी तेज रफ्तार से ट्रक क्रमांक सी.जी.04 जे. बी.2517 ने ठोकर मार दी। ट्रक की रफ्तार इतनी ज्यादा थी की स्कॉर्पियो को करीब 80 फिट घसीटता रहा। जिसके बाद वह खेत मे उतर गया।जिसमें स्कॉर्पियो चालक को काफी चोटें आई हैं और गंभीर रूप से घायल हो गया।  स्कॉर्पियो की हालत देखते ही लगता है की ट्रक ने ड्राइवर शीट को टक्कर मारी होती तो चालक की जान भी जा सकती थी।जानकारी के मुताबिक प्राथमिक उपचार के लिए चालक को रायगढ़  के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है।जहां सिटी स्कैन एवं अन्य जांच उपरांत इलाज किया जा रहा है। उल्लेखनीय होगा कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बनने के बाद दानसरा में ट्रैफिक अचानक से बढ़ गई है। डोंगरीपाली, बरमकेला, सरिया के लोगजनो का अपने काम के सिलसिले से आवाजाही हो रही है।  हाइवे मार्ग में ऐसी घटना यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बड़ी दुर्घटना इस जगह पर घट चुकी हैं और जान भी जा चुकी है।

घटना स्थल पर नहीं है सुरक्षा के बड़े इंतजामात

घटनास्थल पर गौर करें तो यह स्थल रायपुर,रायगढ़, बरमकेला, सारंगढ़ की ओर आने जाने वाली सड़कों को जोड़ती है। इन मार्गो के बीच में कटे हाइवे मुख्य मार्ग पर लोगों का काफी ज्यादा आना जाना लगा रहता है। जिस जगह पर यह घटना घटी है वह चार जगहों पर गुजरने वाला मार्ग पड़ता है। जिसमें हर समय आवागमन होती रहती है।विपरीत दिशाओं से आने वाले वाहनों के गति का अंदाजा भी सही से नहीं लग पाता है। अभी कुछ दिन पहले ही आए दिन हो रहे हादसों के मद्देनजर ब्रेकर का निर्माण कराया गया है। लोगो की माने तो  पर सड़क मार्ग के विभाजन मार्ग का कोई बड़ा बोर्ड नजर नही आती है। इस कारण हादसे आये दिन घटित हो रहे है। इसे लेकर उचित पहल होनी चाहिए जिससे हादसों में कमी आ सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button