राज्य

अस्पतालों से त्रस्त होते मरीज…….आखिर क्या हुआ इस अस्पताल में….

अस्पतालों से त्रस्त होते मरीज.......आखिर क्या हुआ इस अस्पताल में....

छत्तीसगढ़ के इस हॉस्पिटल पर बड़ा आरोप, पैसे लेकर ऑक्सीजन मशीन खराब होने के बावजूद एयर एंबुलेंस से किया रेफ़र,मृतक का बेटा बोला- मेरी मां को मार डाला 

छत्तीसगढ़ में एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, राजधनी रायपुर के MMI अस्पताल पर महिला मरीज़ को जान से मारने का आरोप लगा है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें मृतक महिला मरीज़ भारती देवी के बेटे ओम खेमानी का है, जो चीख-चीखकर कर रहा कि आप लोगों ने मेरी मां को मार डाला। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार MMI अस्पताल से हैदराबाद के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए महिला मरीज को रेफर किया गया था। लेकिन रास्ते में ही ऑक्सीजन मशीन ख़राब होने के कारण ऑक्सीजन सप्लाई नहीं हो पाई और मरीज़ की मौत हो गई।  इस संबंध में जब मुनादी ने अस्पताल प्रबंधन का पक्ष जानना चाहा तो प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला, हमें कहा गया कि मैनेजमेंट के लोग कल इस पर जवाब देंगे, वे सुबह मिलेंगे। अस्पताल प्रबंधन का पक्ष मिलने पर हम पाठकों को इससे भी अवगत कराएंगे। बहरहाल इस मामले में शासन किनार से जांच का आदेश दे दिया गया है।

महिला की मौत के बाद बेटे ओम ने बताया कि एयर एम्बुलेंस के लिए छह लाख 11 हज़ार रुपए दिए थे और उससे पहले लगभग आठ लाख रुपए हॉस्पिटल में दे चुके हैं थे। महिला को दो सितंबर को एडमिट किया गया था। मां का निधन एयर एंबुलेंस में ही हो गया था। उन्होंने बताया कि जिस एयर एंबुलेंस से उनकी चाची को ले जाया जा रहा था, उसकी बुकिंग MMI हॉस्पिटल में बने रेड एंबुलेंस के दफ्तर में ही की गई थी। अस्पताल और एंबुलेंस सेवा देने वाली संस्था की लापरवाही से उनकी चाची की जान चली गई।

परिजनों ने हॉस्पिटल और एयर एंबुलेंस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि उन्हें इस घटना का दुख है। इस पूरी घटना के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स और सिंधी समाज के प्रतिनिधियों से जानकारी मिली है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए डायरेक्टर, स्वास्थ्य सेवाओं को जांच के लिए निर्देश दे दिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button