
छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठंड, 3 डिग्री तक पारा गिरने के आसार…

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. हालांकि इसके बाद 3 दिनों में पारा गिरेगा. मौसम विभाग के अनुसा पारा 1 से 3 डिग्री तक गिरने की संभावना है. मंगलवार को राजधानी रायपुर न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं माना में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार रायपुर में अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस, माना में 29 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 27.6 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रारोड में 27.4 डिग्री सेल्सियस, अम्बिकापुर में 26.2 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग में 27.6 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रायपुर में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस, माना में 10.6 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रारोड में 9.4 डिग्री सेल्सियस, अम्बिकापुर में 6.5 डिग्री सेल्सियस, जगदलपुर में 10 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग में 10.2 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार यानी 17 दिसंबर की सुबह राजधानी रायपुर में धुंध छाई रहेगी और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.



