
मुझे बदनाम करने रचा जा रहा षड़यंत्र – मयूरेश केशरवानी
सारंगढ़ टाईम्स.
सारंगढ़ नगर पालिका वार्ड क्रमांक 04 से पार्षद व भाजपा जिला मिडिया प्रभारी मयूरेश केशरवानी ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मिली जानकारी के अनुसार विगत कई महीनों से लगातार सारंगढ़ में कई विषयों को लेकर कुछ विभागों में विभिन्न प्रकार की शिकायतें की जा रही है जिनमें आवेदक के तौर पर बिना पते व सम्पर्क के सिर्फ बंटी केशरवानी लिख दिया जा रहा है, जिनसे मेरा दुर दुर तक कोई वास्ता नही है। चुंकि आधिकारिक दस्तावेजों में मेरा नाम मयूरेश केशरवानी है लेकिन घरेलु नाम ‘‘बंटी‘‘ है
जिसके कारण मेरे कई शुभचिंतकों ने मुझसे इस विषय पर चर्चा करते हुए नगर पालिका समेत अन्य विभागों में प्रार्थी बंटी केशरवानी के नाम से हुई शिकायतों पर मेरा मत जाना, जिसपर मैंने उन्हे बताया कि मेरे द्वारा जनहित के मुद्दों पर जब भी आवेदन प्रेषित किये जाते हैं वो सभी मेरे आधार कार्ड में अंकित नाम मयूरेश केशरवानी के नाम से किये जाते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि शहर में किन्ही शरारती तत्वों द्वारा मेरी छवि धुमिल करने के उद्देश्य से मेरे घरेलु नाम का सहारा लिया जा रहा है, शिकायतों मे नाम के अलावा पता, सम्पर्क और मकान नम्बर भी नही डाला जा रहा है।
नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे प्रार्थी बंटी केशरवानी के नाम से जो शिकायतें हो रही हैं उनसे मेरा कोई लेना देना नही है जिस भी व्यक्ति को इस बारे में ज्यादा जानकारी लेनी हो वो मेरे से व्यक्तिगत सम्पर्क कर सकता है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से नगर पालिका वार्ड क्रमांक 04 से पार्षद व भाजपा जिला मिडिया प्रभारी मयूरेश केशरवानी के द्वारा कही गई।