
झिलगीटार के राजाराम सोनी को नही मिल रहा है एक वर्ष से निराश्रित पेंशन
लगाई कलेक्टर से गुहार,
सारंगढ़,
सारंगढ़ विकासखंड़ के ग्राम झिलगीटार के निवासी राजाराम सोनी पिता श्री बालेश्वर सोनी जाति सतनामी ग्राम पंचायत डोमाडीह ‘अ’ पुलिस चौकी कनकबीरा तहसील सारंगढ जिला- सारगढ – बिलाईगढ़ (छ०ग०) ने शुक्रवार को कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ को ज्ञापन सौपकर एक वर्ष से निराश्रित पेंशन नही मिलने की शिकायत किया है। उन्होने कलेक्टर को दिये ज्ञापन मे जानकारी दिया है कि एक वर्ष से उसको निराश्रित पेंशन की राशि नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण से प्रार्थी को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वह अनुसूचित जाति वर्ग का गरीबी रेखा के नाचे जीवन यापन करने वाले परिवार कर गरीब मजदूर व्यक्ति है तथा निराश्रित पेंशन प्राप्त करने की विधिक पात्रता रखता है, उन्होने ने बताया कि इसके पूर्व भी कई बार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़ के समक्ष निराश्रित पेंशन मिलने हेतु आवेदन दिया था, किन्तु आज पर्यन्त तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से कलेक्टर महोदय के समक्ष यह आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता हुई है।