गुड़ेली मे खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 4 क्रेशरो को किया गया सील!
मां शारदा मिनरल्स, सरासर मिनरल्स, सद्गुरु मिनरल्स, मंगल स्टोन क्रेशर को किया सील,
मां चंद्रहासिनी क्रेशर को दिया गया नोटिस, मांगा गया 3 दिन में जवाब
कलेक्टर डां.फरिहा आलम के निर्देश पर कहर बनकर बरसे खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह
कार्यवाही से क्षेत्र में मचा हड़कंप
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र के प्रसिद्ध गौण खनिज ग्राम गुडे़ली में माइनिंग विभाग की फिर एक सबसे बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है । जहां सारंगढ़ से खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में खनिज विभाग की टीम और आर.आई. श्रीमती देवमती सिदार व दीपक पटेल के साथ क्रेशरों का निरीक्षण किया गया । क्रेशरों में अनिमियतता पाए जाने पर 4 क्रेशरों में सील करने की कार्यवाही की गई है । जिसमें मां शारदा मिनरल्स, सरासर मिनरल्स, मंगल स्टोन क्रेशर, सतगुरु मिनरल्स को सील कर दी गई है और वही चंद्रहासिनी क्रेशर को भी नोटिस देकर 3 दिन में जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है ।
खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा पहले मां शारदा मिनरल्स का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान क्रेशर में कई अनियमितताएं पाए जाने पर क्रेशर को सील की कार्यवाही की गई । तत्पश्चात खनिज विभाग की टीम सरासर मिनरल्स की ओर रुख किया, जहां रॉयल्टी पर्ची ज्यादा मिला और क्रेशर में उतना लाइमस्टोन नहीं पाया गया, जिससे क्रेशर को सील कर दी गयी है । वही मां चंद्रहासिनी मिनरल्स पर भी माइनिंग विभाग ने दबिश दी और क्रेशर का निरीक्षण किया, जहाँ क्रेशर में एक भी गिट्टी नहीं मिला और ना ही खदान खुदी हुई मिली । जिससे क्रेशर संचालक को 3 दिन में जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया और अगर जवाब प्रस्तुत नहीं किया तो माइनिंग विभाग की जानकारी के अनुसार क्रेशर संचालक के ऊपर एफआईआर की कार्यवाही भी हो सकती है व क्रेशर की लीज भी खत्म की जा सकती है । उसके बाद माइनिंग विभाग मंगल स्टोन क्रेशर निरीक्षण के लिए गए । वहाँ क्रेशर की भंडारण खत्म होने के बाद भी क्रेशर संचालित की जा रही थी जिसको देखते ही खनिज अधिकारी भड़क उठे और क्रेशर को ताला जड़ दिया।
माइनिंग विभाग की देर रात कार्यवाही से क्रेशर मालिकों में हड़कंप सी मच गई है । कल सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर और खनिज अधिकारी की मीटिंग कई घंटों तक चली थी, जिसमें माइनिंग विभाग के अधिकारी को कलेक्टर द्वारा सख्त हिदायत दिया गया था कि जो भी अवैध तरीके से खनन कर रहे हैं और जो नियम से क्रेशर संचालित नहीं कर रहे हैं उन पर कड़ी से कार्यवाही की जाए । इसी का नतीजा आज माइनिंग विभाग के तेज तर्रार अधिकारी योगेंद्र सिंह क्रेशरों पर कहर बनकर बरसें हैं और जो भी क्रेशर नियम से संचालित नहीं हो रही थी सभी को सील की कार्यवाही किया गया है ।
क्या कहते हैं खनिज अधिकारी योगेंद्र सिंह
सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर मैडम के निर्देश पर आज हमने गुडे़ली के क्रेशरों का निरीक्षण किया । क्रेशरों में कई सारे अनियमितताएं पाए जाने पर क्रेशर को सील कर दिया गया है । जिसमें मां शारदा मिनरल्स, सरासर मिनरल्स, सतगुरु मिनरल्स और मंगल स्टोन क्रेशर शामिल है । वही माँ चंद्रहासिनी क्रेशर को तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है । अगर तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत नहीं करता है तो इसके ऊपर बड़ी कार्यवाही हो सकती है । आगे हम जांच कर रहे हैं, जांच में त्रुटि मिली तो आगे और भी कार्यवाही की जाएगी ।