राज्य

नशीली टेबलेट के साथ 2 युवक गिरफ्तार…

नशीली टेबलेट के साथ 2 युवक गिरफ्तार...

नशीली टेबलेट के साथ 2 युवक गिरफ्तार…

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/बसना,
बसना पुलिस ने खटखटी ओवरब्रिज के पास स्कूटी से नशीली टेबलेट परिवहन करते दो युवकों को पकड़ा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 नवम्बर को पुलिस वाहन चेंकिग हेतु खटखटी ओवर ब्रीज के नीचे बसना की ओर रवाना हुई थी. वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर एक्टीवा में वतन डडेसना पिता लोकनाथ डडसेना उम्र 28 साल निवासी महलपारा वार्ड नं. 09 पिथौरा और सहबाज खान पिता सब्बीर खान उम्र 28 साल निवासी वार्ड नं 1 अरेकेल आये. दोनों पुलिस द्वारा रोकने पर हड़बड़ा गये. उनके हरकत को देखकर संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें रोका.

पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्कूटी की डिग्गी में नशीली टेबलेट ले जाने की बात कबुल की. पुलिस ने स्कूटी के सीट के नीचे डिग्गी को खोलकर तलाशी ली तो काला रंग के प्लास्टिक झील्ली में भरी हुई अवैध नशीली टेबलेट 20 पत्ता प्रत्येक पत्ते में 10 टेबलेट कुल 200 नग मिला जिसे जप्त किया गया. जप्त टेबलेट की कीमत 1462.60 रूपये बताई गई. आरोपियों के कब्जे से उक्त टेबलेट के अलावा दो नग टच स्क्रीन मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी सहित अन्य सामान जप्त किया गया. मामले में 21 NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button