
सांसद राधेश्याम राठिया को सौंपे गए साफ-सफाई को लेकर ज्ञापन
सारंगढ़ टाईम्स.
आज दिनांक 11 नवंबर को यूनिटी मार्च कार्यक्रम के तहत सांसद राधेश्याम राठिया सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के दौरे पर थे जहां उन्होंने बंजारी मां के मंदिर से पैदल मार्च करते हुए समलेश्वरी मां के मंदिर तक पैदल मार्च किया और समलेश्वरी मंदिर के प्रांगण में दर्शन के पश्चात राजा पारा में कार्यक्रम के उपरांत यूनिटी मार्च का समापन हुआ. वहां पर सारंगढ़ के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा साफ सफाई को लेकर उनसे निवेदन किया गया सांसद को बाकायदा बताया गया कि सारंगढ़ में साफ-सफाई की हालत बहुत ज्यादा खराब है जिसे लेकर कई बार आवेदन कलेक्टर महोदय को दिए जा चुके हैं और कलेक्टर के आदेश के बाद भी साफ सफाई नहीं हो रही है,
नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय को संरक्षण की आवश्यकता
सारंगढ़ टाइम्स.
सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के बस स्टैंड में बस स्टैंड परिसर के दोनों तरफ दो यात्री प्रतीक्षालय डीएमएफ मद से कलेक्टर के निर्देश पर बनाए गए हैं. वैसे तो दोनों ही प्रतीक्षालय बहुत ही अच्छे बने हैं और राहगीरों के बहुत काम आ रहे हैं किंतु उक्त प्रतीक्षालयों को संरक्षण की बहुत ज्यादा जरूरत है. मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ शरारती तत्त्वों दवारा लगातार प्रतीक्षालय को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रतीक्षालय में लगे हुए टाइल्स और अन्य चीजों को तोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है ऐसे में यदि समय रहते कुछ कदम नहीं उठाए गए तो महज कुछ महीनों के भीतर ही उक्त प्रतीक्षालय टूट फूट कर जर्जर हो जाएगा.
पार्षद मयूरेश एवं सत्येंद्र बरगाह शामिल हुए यूनिटी मार्च में
सारंगढ़ टाईम्स.
दिनांक 11 नवंबर को आयोजित यूनिटी मार्च के सारंगढ़ नगर पालिका पार्षद मयूरेश केसरवानी और सत्येंद्र बरगाह शामिल हुए. उक्त मार्च मल्दा के बंजारी मंदिर से प्रारंभ होकर सारंगढ़ के समलेश्वरी मंदिर तक आयोजित हुआ. उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद राधेश्याम राठिया थे. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए. साथ ही साथ स्कूली बच्चे और महाविद्यालयीन छात्र भी शामिल हुए.
विधायक उत्तरी जांगड़े की सक्रियता का लाभ मिलता है चुनाव में
सारंगढ़ टाईम्स.
सारंगढ़ विधानसभा में दूसरी बार जीत दर्ज करने वाली विधायक उत्तरी जांगड़े की सबसे बड़ी खासियत उनकी लगातार सक्रियता है. मुद्दे चाहे गांव – गरीब -किसान किसी का भी हो उत्तरी जांगड़े लगातार उनके हित में हमेशा सक्रिय रहती है जिसके कारण उनको चुनाव के समय के स्वाभाविक रूप से बढ़त मिलता है. इस मामले में अन्य राजनीतिक दलों का कोई भी चेहरा लगातार सक्रिय नहीं रहता है. प्रदेश में भले ही भाजपा की सरकार है लेकिन जिस प्रकार से विधायक उत्तरी जांगड़े लगातार सक्रिय है उसे देखते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तरी जांगड़े के खिलाफ प्रत्याशी चयन करना बहुत कठिन होगा.
पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोलहे शामिल हुई यूनिटी मार्च में
सारंगढ़ टाईम्स.
सारंगढ़ विधानसभा में आयोजित हुए यूनिटी मार्च के पूर्व विधायक और भाजपा नेत्री सुश्री कामदा जोलहे शामिल हुई. सांसद राधेश्याम राठिया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उक्त आयोजन में भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और पैदल मार्च किया. सुश्री कामदा जोलहे के साथ साथ उनके समर्थकों ने भी कार्यक्रम के हिस्सा लिया. कामदा जोलहे ने कार्यक्रम की सफलता की लेकर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है . पूर्व विधायक ने कहा कि यूनिटी मार्च से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है. सांसद महोदय के मुख्य आतिथ्य में स्कूली बच्चों के साथ साथ शासकीय विभागों का भी बहुत योगदान रहा.
भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल ने आभार ज्ञापित किया
सारंगढ़ टाईम्स.
यूनिटी मार्च के सफल कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल ने कार्यकर्ताओं का आभार ज्ञापित किया है. सांसद राधेश्याम के मुख्य आतिथ्य में आयोजित यूनिटी मार्च मल्दा के बंजारी मंदिर से सारंगढ़ के समलेश्वरी मंदिर तक आयोजित था. उक्त आयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा जिला प्रशासन के कई विभाग व स्कूली बच्चों व महाविद्यालय के छात्र छात्रा भी शामिल हुए. भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेस के माध्यम से सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया. गौर करने योग्य बात है कि भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल भी सांसद के साथ यूनिटी मार्च के शुरू से लेकर आखिरी तक साथ रहे और लगातार कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते रहे.
रायगढ़ एयरपोर्ट की सुगबुगाहट के साथ सारंगढ़ की उम्मीदें समाप्त
सारंगढ़ टाईम्स.
रायगढ़ में लंबे समय से लंबित एयरपोर्ट को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बयान के बाद जिस प्रकार से एयरपोर्ट को लेकर शासन स्तर पर हलचल मची हुई है और जिस तीव्र गति से कार्य प्रारंभ हो रहा है उसे देखते हुए सारंगढ़ एयरपोर्ट की संभावना समाप्त होती दिख रही है. रायगढ़ में एनटीपीसी के बड़े बड़े चिमनियों व कम लंबाई की एयरस्ट्रिप के वजह से कोडातराई एयरपोर्ट का काम ठंडे बस्ते में था लेकिन वित्त मंत्री के एयरपोर्ट संबंधी बयान से स्पष्ट हो गया कि उक्त विषय पर अब तेजी आने वाली है और जल्द ही एयरपोर्ट का काम पूरा होने वाला है. रायगढ़ में एयरपोर्ट बनने के साथ ही कह सकते हैं कि सारंगढ़ हरदी हवाई पट्टी में एयरपोर्ट का सपना समाप्त हो गया.



