
जिले की संक्षित खबरें…
सारंगढ़ में पड़ने लगी कडाके की ठंड
सारंगढ़ टाईम्स.
बीते 4 – 5 दिनों से सारंगढ़ अंचल में अचानक से ठंड बढ़ गई है. जिसके कारण रात 9 बजे ही सन्नाटा पसरने लगा है. अचानक से ठंड बढ़ने के कारण दमा और सांस सम्बन्धी मरीजों की हालत भी खराब होने लगी है. वहीं बुजुर्ग व्यक्तियों को भी ठंड के कारण कई प्रकार की परेशानियां सामने आने लगी है. कलेक्टर डॉक्टर संजय कन्नौजे जो कि वर्तमान में नगर पालिका में प्रशासक के तौर पर भी पदस्थ हैं उन्हें अब नगर पालिका क्षेत्र में अलाव हेतू लकड़ी व्यवस्था करने की आवश्यकता है. बढ़ती हुई ठंड के कारण अंचल में बहुत ही जल्दी सन्नाटा हो रहा है जिसके कारण पुलिस विभाग को भी गश्त बढ़ाने की जरूरत है.
सड़क निर्माण की गति में तेजी
सारंगढ़ टाईम्स.
बीते दिनों लगातार खबर प्रकाशन के बाद अंततः 28 करोड़ की लागत से बन रही सड़क निर्माण में तेजी देखने को मिल रहा है. लगातार निर्माण कार्य चल रहा है. दान सरा के तरफ से निर्माण कार्य की गति स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही है. वहीं उसके साथ ही साथ 11 केवी वायर के लिए नगर पालिका क्षेत्र में विद्युत खंभे भी लगाए जा रहे हैं. रायपुर रोड़ और रायगढ़ रोड दोनों ही मार्गों में विद्युत पोल लगाए जाअ रहे हैं. दैनिक अखबार में खबर प्रकाशन के बाद लगातार कार्य में गति देखी जा रही है.
नगर पालिका की जेसीबी आखिर कब बनेगी
सारंगढ़ टाईम्स.
सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र की जेसीबी आखिर कब बनेगी इस बात को लेकर सारंगढ़ का बाजार गर्म है. दरअसल सारंगढ़ नगर पालिका में शहर के कार्य करने हेतु दो जेसीबी है लेकिन दोनों ही जेसीबी बिगड़े पड़े हुए हैं जिसके कारण शहर के सफाई कार्य अथवा अन्य कार्य में बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है. विशेष बात यह है कि दोनों ही जेसीबी एक साथ बिगड़ गए हैं और आश्चर्य का विषय यह है कि इस मामले में गंभीरता दिखाने के लिए भी कोई अधिकारी सामने नहीं रहे हैं. देखते हैं आखिर कब जेसीबी के समस्या का समाधान होगा.
ग्रीन सस्टेनेबल को लेकर ग्रामीणों में आशंका
सारंगढ़ टाईम्स.
आने वाले 17 नवंबर को ग्रीन सस्टेनेबल कंपनी की जनसुनवाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के क्षेत्र में है जिसे लेकर ग्रामीणों में आशंका देखा जा रहा है. गौर करने योग्य बात है कि इसके पहले भी ग्रीन सस्टेनेबल कंपनी की जनसुनवाई आयोजित की गई थी किंतु ग्रामीण की नाराजगी को देखते हुए सुनवाई को टाल दिया गया था. इस बार पुनः सुनवाई आने वाले 17 तारीख को आयोजित की गई है. जिसे लेकर शासन प्रशासन स्तर पर बहुत ज्यादा तैयारी की जा रही है गौर करने योग्य बात है कि ग्रीन सस्टेनेबल कंपनी तकरीबन 500 से 600 एकड़ में चूना खदान खोलने जा रही है जिसे लेकर जनसुनवाई आने वाले 17 नवंबर को आहूत की गई है इस मामले में कई अधिकारियों का कहना है कि चूना खदान के खुलने से बहुत से लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा तो वही कई ग्रामीणों का कहना है कि इस चूना खदान के खुलने से हमारे घर हमारे खेत पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे बहरहाल आने वाले 17 तारीख को पता चलेगा की जनसुनवाई में क्या हो रहा है और आने वाले समय में क्या होगा.
नसबंदी के दौरान महिलाओं की मौत एक बड़ी घटना
सारंगढ़ टाईम्स.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग से नसबंदी ऑपरेशन के दौरान दो महिलाओं की मौत ने फिर से प्रदेश में हलचल मचा दी है और विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप बचा हुआ है. प्रारंभिक जांच से पता चल रहा है कि सर्जरी के दौरान किसी दवा के रिएक्शन के कारण यह घटना हुआ है वही मरीज के लिए जो दवाइयां उपयोग की गई थी उनके सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए हैं. इस मामले को लेकर जहां विपक्ष हमलावर हो रहा है तो वही सत्ता पक्ष के लिए यह मामला बेहद चिंतनीय है इस प्रकार की घटनाएं पूर्व में भी कई बार अन्य अन्य मामलों में होती रही है बहरहाल जिस प्रकार से नसबंदी के दौरान महिलाओं की मृत्यु हुई है उसे लेकर के प्रदेश में भी प्रदेशवासियों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
आनंद कुमार के कार्यक्रम को लेकर युवाओं में खासा उत्साह
सारंगढ़ टाईम्स.
आने वाले 21 नवंबर को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की सरिया क्षेत्र में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रयासों से सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार का आगमन हो रहा है जिसे लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है कि सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार का सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में आगमन हो रहा है गौरतलब है कि आनंद कुमार के नाम पर सुपर 30 नाम की मूवी भी बनी थी जिसमें लीड रोल में रितिक रोशन नजर आए थे. कमजोर तबके के प्रतिभा वान लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत करने के नाम से मशहूर हो चुके आनंद कुमार का सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सरिया जैसी जगह में कार्यक्रम करना सीधे तौर पर युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है. जो युवा आने वाले समय में आईएएस आईपीएस की तैयारी करना चाहता है उन्हें इस कार्यक्रम में अवश्य जाना चाहिए और उन्हें सुनना चाहिए. रायगढ़ विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रयासों के फल स्वरुप यह कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है.
कलेक्टर के दौरे के बाद क्या सुधार आएगा इस विभाग में ?
सारंगढ़ टाईम्स.
सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर ने दो दिन पूर्व रात को 10:00 बजे प्री और पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास का निरीक्षण किया. लंबे अरसे के बाद ऐसा हुआ है कि कोई कलेक्टर रात के 10:00 बजे किसी बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने छात्रावास के बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और सभी व्यवस्थाओं का जायजा भी दिया किंतु अधीक्षक और चौकीदार के अनुपस्थित होने के कारण उन्हें कारण बताओं नोटिस भी कलेक्टर के द्वारा जारी किया गया है. गौर करने योग्य बात है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के छात्रावासो में बहुत ही ज्यादा समस्याओं का अंबार है किंतु लंबे समय से छात्रावास में अधीक्षक और चौकीदार जमे हुए हैं जिसके कारण लंबे अरसे से उन पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है. यहां पर यह भी जानना जरूरी है कि छात्रावास में बालक बालिकाओं के नाम पर बहुत बड़ी राशि संबंधित विभागों से आवंटन के स्वरूप में आती है किंतु अधिकांश मामलों में अधीक्षकों के द्वारा घाल मेल व भ्रष्ट्राचार किया जाता है जिसे लेकर के समय-समय पर कई बार शिकायतें तो हुई है किंतु आज तक कहीं पर भी बड़ी कार्यवाही देखने को नहीं मिला. बहरहाल कलेक्टर ने दौरा किया और दौरे के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी तो किया है लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि इस पर बड़ी और कड़ी कार्यवाही होती है या फिर यह भी ठंडा बस्ती में चला जाएगा.



