जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ में बिना बिल के 9 लाख रूपये का अवैध पटाखा जप्त!

सारंगढ़ में बिना बिल के 9 लाख रूपये का अवैध पटाखा जप्त!

सारंगढ़ में बिना बिल के 9 लाख रूपये का अवैध पटाखा जप्त!

 

बिलासपुर से स्वराज माजदा गाड़ी में आई थी 12 काटूर्न
पटाखा,
किराना सामान के आड़ में पटाखा का परिवहन,
सिटी कोतवाली पुलिस की कड़ी कार्यवाही,
बिना बिल और बिना अनुमति के खप रहा था अवैध पटाखा,
चालक प्रकाश साहू के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के 9(ख)(2)  के तहत
अपराध दर्ज
आखिर किस व्यापारी के पास आया पटाखा?

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सिटी कोतवाली पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से 9 लाख रूपये का पटाखा को जप्त करने में सफलता प्राप्त किया है। दीपावली पर बिना बिल के अवैध रूप से पटाखा खपाने का मामला का सिटी पुलिस ने पर्दापाश किया है। हालांकि पुलिस यह पता नही लगा पाई कि पटाखा आखिर किस व्यापारी के पास गया है। पुलिस ने सिर्फ परिवहन करने वाले स्वराज माजदा वाहन के चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ में दीपावली पर्व के पहले लाखो रूपये का अवैध पटाखा का अर्से से व्यापार होते आ रहा है। बिना जीएसटी बिल के अवैध रूप से पटाखा का बड़ा केन्द्र सारंगढ बना हुआ है। दीपावली पर विशेष
सर्तकता बरतने के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबीर सूचना पर सारंगढ़ के जयस्तंभ चौक पर बिलासपुर से किराना सामान लेकर आई स्वराज माजदा पर कार्यवाही किया है। सारंगढ़ सिटी कोतवाली में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक ने
बताया कि दिनांक 11.10.2025 को सउनि अरविंद सिंह को साथ लेकर कानून व्यवस्था डयूटी हेतु सारंगढ टाउन रवाना हुऐ थे,

कि मुखबीर सूचना मिला कि बिलासपुर की ओर से एक स्वाराज माजदा गाडी किराना सामान-कपडे के आड में विस्फोंटक सामान फाटाका लेकर सारंगढ आया हुआ है मुखबीर के बताये अनुसार वाहन क्र CG 10 BR 7484 जयस्तम्भ चौक सारंगढ के पास मिला जिसमें वाहन चालक से उसका नाम पूछने पर अपना नाम प्रकाश साहू पिता गोपाल साहू उम्र 34 साल साकिन ग्राम किरारी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया वाहन चालक से वाहन में लोड सामान के संबंध में मौके पर पूछताछ करने पर 12 खाखी रंग  के कार्टून में फाटाका रखना बताया जिस पर मौके पर वाहन चालक को धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस देकर विस्फोटक प्रदार्थ परिवहन करने एवं विस्फोटक प्रदार्थ का बिल प्रस्तुत करने के संबंध में दिया गया जो लिखित में दिया की उक्त प्रदार्थ को परिवहन करने एवं विस्फोटक प्रदार्थ का बिल उसके पास नही है। जिस पर वाहन को थाना लाया गया थाना लाकर वाहन में रखे 12 नग खाखी रंग के कार्टून को समक्ष गवाहन खोला गया । जिसमें कुल 9.37 लाख रूपये के बाजार मूल्य का पटका पाया गया। इस अवैध पटाखा और स्वराज माजदा वाहन को पुलिस ने जप्त कर लिया है तथा आरोपी वाहल चालक प्रकाश साहू के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के 9(ख)(2)  के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

जप्त किया गया पटाखा का विवरण

सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ के द्वारा 12 काटूर्न अवैध पटाखा जप्त किया गया है, जिसमें 03 नग खाखी कार्टून में MCLE Sunshine लिखा हुआ One Shot 30 बाक्स जिसकी प्रत्येक डब्बा की किमत 1620 रूपये अंकित है किमती 145800 रूपये, 03 खाखी रंग के कार्टून में Emerald RoB Shri shine प्रत्येक कार्टून में 90 पीस प्रत्येक डब्बे का किमत 900 रूपये कुल 270 पीस किमती 243000 रूपये, 04 खाखी रंग के कार्टून में Fine star रंगीला अनार एक पैकेट का किमती 1350 रूपये एक कार्टून में 72 पैकेट कुल 4 कार्टून में 288 किमती 388800 रूपये, 02 खाखी रंग के कार्टून में स्टार कलर एक  कार्टून में 72 पींस प्रत्येक पीस का किमत 1100 रूपये किमती 158400 रूपये मय वाहन क्र CG 10 BR 7484 किमती 800000 कुल जुमला किमती 1736000 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

अवैध पटाखा का बड़ा केन्द्र सारंगढ़?

इस संबंध में बताया जा रहा है कि सारंगढ़ अवैध पटाखा का बड़ा केन्द्र बना हुआ है। यहा पर बिना बिल के लाखो रूपये के पटाखा का खपत हर साल होता है। यहा पर पटाखो का बिल नही दिया जाता है। चार गुना से अधिक दर पर एमआरपी के दरो पर पटाखा उपभोक्ताओ को विक्रय किया जाता है जबकि वास्तविक मूल्य बहुत कम होता है। ऐसे मे अवैध पटाखा और बिना बिल के पटाखा को लेकर प्रशासन सहित जीएसटी विभाग को भी कड़ी नजर रखना आवश्यक है। पटाखो का अवैध कारोबार कई सालो से संचालित है किन्तु संवेदनशील पुलिस कप्तान आंजनेय वाष्र्णेय के निर्देश पर जिला पुलिस अवैध पटाखो को लेकर इस बार काफी सर्तक है। देखना है कि अवैध पटाखा खपाने वाले इस बार क्या रास्ता निकालते है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button