जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी के घर लूट करने वाले नकाबपोश पुलिस के गिरफ्त में,

बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी के घर लूट करने वाले नकाबपोश पुलिस के गिरफ्त में,

बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी के घर लूट करने वाले नकाबपोश पुलिस के गिरफ्त में,

घटना के चंद घंटों में किया गया आरोपियों को गिरफ्तार
2 आरोपियों के कब्जे से सोने चाँदी के जेवरात व नगदी रकम कुल कीमती ढ़ाई लाख रूपये बरामद
किया गया
सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ को मिली शानदार सफलता

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ में 4 नवंबर की देररात को अमझर के पास स्थित गांव सराईपाली में बिजली विभाग के रिटायर्ड सुपरवाईजर के घर किया गया लूट के आरोपियो मे से दो आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने गिरफ्तार कर उनसे ढ़ाई लाख रूपये के सोने-चांदी के गहने बरामद करने मे सफलता प्राप्त किया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री आजनेय वार्ष्णेय, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के द्वारा ग्राम सराईपाली (अमझर) मे लूट के आरोपीगणो के पता तलाश हेतु टिम गठित कर आरोपियों की त्वरित गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा कुछ ही घंटो में लूट के आरोपीगणो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

प्रार्थिया श्रीमती रमशीला चौहान साकिन सराईपाली (अमझर) थाना सारंगढ़ जिला
सारंगढ़ बिलाईगढ़ छ०ग० द्वारा दिनांक 04.11.2025 को थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि हथियार से लैस अज्ञात नकाबपोश द्वारा घर में घुसकर सोना, चांदी तथा नगदी रकम करीबन कुल कीमती 600000/रू लूट कर लिया गया की रिपोर्ट पर थाना सारंगढ़ में अप०क० 583/25 धारा 309 (6) बी०एन०एस० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थिया व ग्रामीणों से सघन पूछताछ कर संदेहियो का पता किया गया

जिसमे जानकारी मिली कि संदेही सुकेश कुमार सिदार प्रार्थीया के घर लगभग दो वर्षो तक उनके खेत पर काम किया था तथा उसका प्रार्थीया के घर आना जाना था जिस पर संदेही आरोपी सुकेश कुमार सिदार पिता श्री धुराउ राम सिदार उम्र 27 वर्ष सा. जोगीडीपा से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य दो साथियो के साथ लूट कर लूट से प्राप्त नगदी रकम व सोना चांदी के जेवरात को आपस मे बटवारा करना बातये जाने से आरोपी पुरुषोत्तम सिदार पिता कान्ता प्रसाद सिदार उम्र 26 वर्ष साकिन जोगीडीपा कों अभिरक्षा मे लेकर दोनों से सोना चांदी व नगद रकम जुमला करीबन 250000/रू जप्त किया गया बाद आरोपियों कों विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण मे एक अन्य आरोपी की गिरफ़्तारी शेष है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी कामिल हक, सउनि नरेन्द्र मनहर, प्र0आर0- अर्जुन पटेल आरक्षक- सत्येन्द्र बंजारे, चंद्रप्रकाश पाल,भुनेश्वर चंद्र, सुरेंद्र पटेल, योगेश कुर्रे, अजय लहरे एवं समस्त स्टाफ की संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button